Tesla Model Y: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में टेस्ला ने अपनी बहुप्रतीक्षित Model Y को इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया। लॉन्च के साथ ही टेस्ला ने देश के दो बड़े शहरों मुंबई और दिल्ली में अपने शोरूम भी खोले, जिससे कंपनी की भारत में एंट्री को लेकर ग्राहकों में उत्साह और बढ़ गया।
और पढ़ें: Samsung की नई Bespoke AI वॉशिंग मशीन लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत
अब टेस्ला ने भारत में Model Y की पहली डिलीवरी कर दी है और यह कार मिली है महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को। उन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी ली।
जुलाई में ही की थी बुकिंग- Tesla Model Y
प्रताप सरनाईक ने टेस्ला के मुंबई शोरूम के उद्घाटन के तुरंत बाद जुलाई में ही कार बुक कर ली थी। अब दो महीने बाद उन्हें यह हाईटेक इलेक्ट्रिक कार डिलीवर कर दी गई है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये खरीददारी केवल एक लग्जरी या निजी निर्णय नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में हरित परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।
पोते को देंगे तोहफे में
सरनाईक ने कार डिलीवरी के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं इस कार को अपने पोते को गिफ्ट में देने जा रहा हूं, ताकि वह बचपन से ही टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक को समझे।” उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि युवा पीढ़ी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाए और पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक बने।
टेस्ला Model Y की खास बातें
भारत में टेस्ला Model Y को दो वेरिएंट में उतारा गया है:
- रियर-व्हील ड्राइव (RWD) – इसमें 60kWh की बैटरी दी गई है और यह एक बार फुल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर तक चल सकती है।
- लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD) – इसमें और बड़ी बैटरी है, जिससे कार की रेंज 622 किलोमीटर तक जाती है।
दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी दमदार बनाती है।
कीमत और कलर ऑप्शन
Model Y की कीमत की बात करें तो:
- RWD वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख से शुरू होती है।
- LR RWD वेरिएंट की कीमत ₹67.89 लाख से शुरू होती है।
गाड़ी का स्टैंडर्ड कलर स्टील्थ ग्रे है, लेकिन ग्राहक चाहें तो इसके अलावा पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विकसिल्वर और अल्ट्रा रेड कलर में भी अपनी कार चुन सकते हैं। हालांकि इनके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
भविष्य की तैयारी
टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं। अब जब कंपनी ने आधिकारिक रूप से डिलीवरी शुरू कर दी है, तो आने वाले समय में इसकी सेल्स और डीलर नेटवर्क में भी विस्तार देखने को मिलेगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि टेस्ला के आने से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में एक नई क्रांति आ सकती है।
और पढ़ें: GST Reform: GST का धमाका ऑफर: Creta, Punch और Dzire पर भारी कटौती, बाइक्स भी सस्ती