ये हैं भारत के टॉप 10 सबसे पॉपुलर स्कूटर, खरीदते वक्त नहीं पड़ेगा आपकी जेब पर असर

Top 5 scooters in India
Source: Google

भारत में बाइक के साथ ही स्कूटर की बिक्री (‌Bike And Scooter Sale In India) में बड़ा मुनाफा देखा गया है। पिछले साल से लेकर अब तक भारत में कुछ बाइक और स्कूटर ऐसे हैं, जिनकी खूब बिक्री (Best Selling Bike And Scooters) हो रही है और इनमें हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) मोटरसाइकल के साथ ही होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर प्रमुख हैं। वहीं स्कूटर्स के साथ सबसे अच्छी बात होती है कि इनमें गियर बदलने की झंझट नहीं होती, क्योंकि यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। अगर आप भी जल्द ही स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

और पढ़ें: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 6 कार 

होंडा एक्टिवा (Honda Activa)

होंडा का एक्टिवा बीते एक दशक से भारत का सबसे बिकने वाला स्कूटर रहा है। अब तक एक्टिवा की कुल बिक्री 1,49,407 यूनिट्स रही। एक्टिवा की शुरुआती कीमत 69645 है। यह 110 से लेकर 125 सीसी सेगमेंट में प्रोडक्ट पेश करता है।

Honda Activa
Source: Google

TVS ज्युपीटर (TVS Jupiter)

एक्टिवा के बाद देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर टीवीएस का ज्युपीटर है। टीवीएस का ज्युपीटर 110 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में प्रोडक्ट पेश करती है। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 63102 रुपये से शुरू होती है।

TVS Jupiter
Source: Google

सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access)

एक वक्त एक्टिवा को कड़ी टक्कर देने वाला सुजुकी का एक्सेस फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रहा है। यह स्कूटर सिर्फ 125 सीसी के इंजन में उपलब्ध है। इसका इंजन शुरुआत से ही पावरफुल रहा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 75600 है।

Suzuki Access
Source: Google

TVS एन टार्क (TVS Ntorq)

टॉप 10 की लिस्ट में यह टीवीएस का दूसरा स्कूटर है। मई में यह देश में चौथा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर रहा। यह स्कूटर 125 सीसी के इंजन के साथ आता है। अपने कनेक्टेड फीचर्स और मैस्क्युलिन स्टाइन के कारण 77106 रुपये की महंगी कीमत के बावजूद यह युवाओं में काफी लोकप्रिय है।

TVS Ntorq
Source: Google

होंडा डियो (Honda Dio)

होंडा का डियोकंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है जिसे टॉप 10 में जगह मिली है। यह देश का 5वां सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। टीवीएस एनटॉर्क की तरह यह भी मैस्क्युलिन स्टाइल के साथ आता है। इसकी कीमत 75600 रुपए है।

Honda Dio
Source: Google

हीरो प्लेजर (Hero Pleasure)

हीरो का प्लेजर खास तौर पर महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया उत्पाद है। यह स्कूटर भी 110 सीसी सेगमेंट में आता है। हीरो प्लेजर भारत में 70535 रुपये से 73405 रुपये की कीमत पर उपलब्ध स्कूटर है। यह 4 वैरिएंट और 6 रंगों में आता है।

Hero Pleasure
Source: Google

सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street)

यह भारीभरकम स्कूटर तेजी से युवाओं के बीच पैठ बना रहा है। मई में कंपनी ने 12,990 यूनिट्स बेचे जबकि अप्रैल में कंपनी की सेल्स सिर्फ 9,088 स्कूटर की थी।

Suzuki Burgman Street
Source: Google

हीरो डेस्टिनी (Hero Destiny)

हीरो ने मई में डेस्टिनी के 10,892 यूनिट्स बेचें। मई में स्कूटर्स के सेल्स में हीरो डेस्टिनी का 8वां नंबर रहा। इसकी कीमत 86670 रुपये है।

Hero Destiny
Source: Google

ओला S1 प्रो (Ola S1 Pro)

अभी तक हमने जिन स्कूटरों की बात की वह पेट्रोल से चलते थे। लेकिन अब जमाना आ रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटरों का। इस दौड़ में सबसे आगे है ओला का S1 प्रो। यह भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Ola S1 Pro
Source: Google

सुजुकी एविनिस (Suzuki Evinis)

सुजुकी का एक और स्कूटर टॉप 10 में शामिल है। यह है एविनिस 125 इसकी एक्स शोरूम कीमत 89774 है।

Suzuki Evinis
Source: Google

और पढ़ें: अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here