Top 5 scooters in India: होंडा के इस स्कूटर के दीवाने हुए लोग

Top 5 scooters in India
Source: Google

Top 5 scooters in India – आज भी ज़्यादातर लोग टू-व्हीलर के लिए बाइक से ज़्यादा स्कूटर को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि यह बाइक से सस्ता होता है, इसका माइलेज अच्छा होता है और इसे परिवार के युवा और बुजुर्ग दोनों ही आराम से चला सकते हैं। इन्हीं वजहों से भारत में स्कूटर इतने लोकप्रिय हो रहे हैं। टू-व्हीलर की बात करें तो होंडा एक्टिवा सबसे आगे है। इसके बाद TVS मोटर कंपनी, SUZUKI, OLA, BAJAJ और YAMAHA समेत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के स्कूटर को यूजर दूसरे विकल्प के तौर पर रखते हैं। आइए आपको बताते हैं कि हर स्कूटर मॉडल की कितनी बिक्री होती है।

और पढ़ें: भारतीय सड़कों पर जल्द ही दौड़ती नजर आएगी New Maruti Dzire, कार को मिलेंगे कई बेहतरीन अपडेट, लॉन्च का बेसब्री से इंतजार

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) – Top 5 scooters in India

होंडा एक्टिवा की बिक्री काफी जबरदस्त हो रही है। पिछले साल जुलाई में 110 सीसी और 125 सीसी होंडा एक्टिवा मॉडल 1,95,604 लोगों को बेचे गए थे। एक्टिवा की बिक्री पिछले साल से लगभग 45% अधिक है। होंडा एक्टिवा 125सीसी स्टैंडर्ड वेरिएंट स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के करीब है।

Honda Activa, Top 5 scooters in India
Source: Google

टीवीएस जूटिपर (TVS Jupiter)

टीवीएस मोटर कंपनी का सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर भी 110 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में मौजूद है और इसे जुलाई में 74,663 ग्राहकों ने खरीदा। जुपिटर की बिक्री में साल-दर-साल 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हाल ही में नया जुपिटर 110 लॉन्च हुआ है, जो लुक के साथ-साथ माइलेज और फीचर्स में भी बेहतरीन है।

TVS Jupiter
Source: Google

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Electric Scooter)

देश के नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 को जुलाई में 41,624 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में सालाना 114 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ओला इलेक्ट्रिक के 3 शानदार मॉडल हैं, जो रेंज और फीचर्स के मामले में भी शानदार हैं।

Top 5 scooters in India
source: Google

होंडा डियो (Honda Dio) – Top 5 scooters in India

होंडा डियो को जुलाई में 33,472 ग्राहकों ने खरीदा और इस स्कूटर की बिक्री में साल-दर-साल 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। होंडा डियो की कीमत 74,474 रुपये है और इसमें 109.51 सीसी का इंजन लगा है जो 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Honda Dio
Source: Google

टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq)

125 सीसी सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी के स्पोर्टी स्कूटर एनटॉर्क को जुलाई में 26,829 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में साल-दर-साल 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारत में टीवीएस एनटॉर्क 125 की कीमत ₹ 87,213 से शुरू होती है।

TVS Ntorq
Source: Google

टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) – Top 5 scooters in India

टीवीएस के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को जुलाई में 21,064 ग्राहकों ने खरीदा, जो साल-दर-साल 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है। भारत में TVS iQube की कीमत 97,299 रुपये से शुरू होकर 1,19,628 रुपये तक जाती है। TVS iQube 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।

TVS iQube, Top 5 scooters in India
Source: Google

और पढ़ें: कार खरीदना चाहते हैं? नवरात्रि से पहले आने वाली इन कारों की लिस्ट देख लें, वरना हाथ से फिसल जाएगी अच्छी डील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here