दिल्ली-एनसीआर की Night life के लिए मशहूर हैं ये Club

Club
Source - Google

पूरा वीक ऑफिस में काम करने के बाद वीकेंड पर एक पार्टी तो बनती ही है, और अगर आप दिल्ली जैसे बड़े शहर में है तो आपकी आपका वीकेंड शानदार पार्टियों में गुजरना चाहिए. क्योंकि दिल्ली की नाइटलाइफ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है क्योंकि दिल्ली में कई ऐसे नाइट आउट स्पॉट्स मौजूद हैं,जहां पर बेहतरीन खाने से लेकर पार्टी और डांसिंग आदि होता है. अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ नाइटलाइफ इन्जॉय करना चाहते है और ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें, तो सही जगह आए है. आज हम आपको ऐसे ऐसे क्लब के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने वीकेंड पर पार्टी करने के लिए जा सकते है. इस क्लब में आप घूमने का प्लान बना सकती हैं.

दोस्तों, आईये आज हम आपको दिल्ली की नाइटलाइफ का सबसे शानदार हिस्सा, नाइटलाइफ के लिए बेहतरीन हैं दिल्ली के ये क्लब, आप भी जरूर जाएं

और पढ़ें : Top Richest Cricketers : ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर 

दिल्ली की नाइटलाइफ के लिए ये बेहतरीन क्लब

समर हाउस कैफे – Summer House Cafe

अगर आप दिल्ली की नाइटलाइफ सस्ते में एन्जॉय करना चाहते है तो समर हाउस कैफे आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है. इस कैफ़े कैफ़े में आप पने दोस्तों के साथ घूमने, डिनर करने, रात को डांस करने के लिए आ सकती हैं. हालांकि, यह एक कैफे है फिर भीइस जगह को हम दिल्ली के किसी बेहतरीन नाइट क्लब से कम नहीं समझते है. इस जगह पर आप पार्टी करने के लिए वीकेंड पर आ सकते है, यह कैफ़े  हौज खास में पड़ता है.

Summer House Cafe
Source – Google

किट्टी सू – Kitty Su

अब हम आपको ऐसे क्लब के बारे में बताएंगे जो दिल्ली के सबसे अच्छे नाइट क्लबों में से एक है, आपको बता दें कि यह डीजे मैग की “दुनिया के शीर्ष 100 क्लबों” की सूची में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र नाइट क्लब है. कनॉट प्लेस पर मौजूद किट्टी सू क्लब स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के डीजे यहां बजते हैं. यहाँ आप दिल्ली की असली नाइटलाइफ़ देख सकते है.

Kitty Su
Source – Google

प्रिवी – Privy

कनॉट प्लेस के प्रिवी क्लब को दिल्ली में सबसे अच्छे पार्टी स्थानों में से एक है यहाँ बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स, वीआईपी लाउंज और एलईडी लाइट्स के लिए मशूहर है, यहां खाने-पीने की भी खूब व्यवस्था है, जो आपके फूडी मूड को एकदम शांत कर देगा, अगर आपकी लड़कियों की टोली है, तो रात में गुरुवार के दिन प्रिवी जाना न भूलें, उस दिन इस क्लब में शानदार पार्टी होती है.

Privy
Source – Google

क्लब बीडब्ल्यू – Club BW

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का क्लब बीडब्ल्यू वीकेंड पर पार्एटी के लिए एक शानदार क्लब है यहां खुशनुमा माहौल में आप अपना सारा तनाव भूल जाएंगी. बीडब्ल्यू में आप अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर ज़रूर आएं, यहां का दीवाना कर देने वाले संगीत और बेहतरीन नाइट क्लब में आप जमकर मस्ती कर सकती हैं. इस क्लब में डांस फ्लोर, एक लाउंज के साथ ही एक बार भी है.

Club BW
Source – Google

टॉय रूम – Toy Room

एरोसिटी में मौजूद टॉय रूम एक शानदार क्लब है, टॉय रूम की आठ देशों में शाखाएं हैं इस क्लब में अगर आप आपना वीकेंड एन्जॉय करना चाहते है तो आप एक बार जरुर जाकर देखे और यह एक ऐसी जगह है जहन आप एन्जॉय करेंगे , जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें. इस क्लब में अलग-अलग तरह के म्यूजिक इवेंट्स का मजा ले सकते है. इस क्लब की सजावट ग्रैफिटी, पॉप कल्चर और कॉमिक्स से प्रेरित है.

Toy Room
Source – Google

और पढ़ें : Top 5 Exams in India : ये हैं भारत की सबसे कठिन परीक्षाएं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here