सैलरी, सेविंग्स, पत्नी के गहने..सबकुछ गंवाया, अब शेयर बाजार से डेली 2 Cr तक इनकम

Trading
Source: Google

दुनियाभर में आज कई ऐसे लोग हैं जो शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते है. कुछ लोग तो ऐसे भी है जिन्होंने शेयर बाज़ार से खूब पैसा कमाया और आज के टाइम पर करोड़ो में खेल रहे है. हालांकि, मार्केट की राह इतनी आसान भी नहीं है. शुरुआती दौर में बिना जानकारी के लोग, कई बार इसमें अपनी जमा पूंजी भी लुटा बैठते हैं. जी हाँ, ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के देवरिया के रहने वाले एक युवक घनश्याम यादव के साथ लेकिन गलतियों से सबक लेते हुए उन्होंने वो कर दिखाया, जो हर ट्रेडर का सपना होता है. चलिए इस लेख में आज हम आपको घनश्याम यादव की कहानी के बारे में बताते हैं.

कैसे गंवाये पत्नी के गहने और सब कुछ

देवरिया के रहने वाले घनश्याम यादव ने शेयर बाजार में शुरुआती नुकसान के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी रणनीति बदलकर एक ही दिन में 2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. जी हाँ, घनश्याम यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि शेयर बाजारी से दूर-दूर तक उनका लेना-देना नही था. उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे. यूपी में स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद घनश्याम आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई में अपने कजिन के पास चले गए थे. यहाँ तक जब कॉलेज की फीस भरने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने मुंबई में ही एक कंपनी में चौकीदार की नौकरी शुरू की, जहाँ उन्हें हर महीने 2000 रुपए मिलते थे.

आगे घनश्याम यादव ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई की एक आईटी कंपनी में जॉब करने लगे थे. अब तक उन्हें शेयर बाज़ार के बारे में कोई जानकारी नही थी. हालांकि, कॉलेज के दौरान उनका एक दोस्त बना था. कई बार घनश्याम जब दोस्त के घर जाते तो उसके पिता घर पर ही मिलते थे. एक दिन उन्होंने अपने दोस्त से पूछा कि क्या उसके पापा नौकरी नहीं करते? इस पर दोस्त ने जवाब दिया कि “वो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं”. और “उससे घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा लेते हैं” बस फिर क्या था जब घनश्याम ने अपने दोस्त के पिता के घर बैठे ठाठ देखे तो उसके मन में भी ये ख्याल आया कि इससे वो कैसे पैसा बना सकते हैं. इसके बाद घनश्याम शनिवार-रविवार को छुट्टी के दिनों में दोस्त के घर जाने लगे और वहां उनके पिता से इसकी कुछ-कुछ बारीकियां सीखने लगे. धीरे-धीरे कुछ साल ऐसे ही निकल गए और अब घनश्याम ने शेयर बाज़ार में पैसा लगाना शुरू कर दिया था.

वह बताते हैं कि तब मुझे 25-30 हजार सैलरी मिलती थी, उसमें 15-20 हजार के शेयर खरीदता था. एक बार तो पूरे पैसे ही जीरो हो गए थे. तब मैं बिना किसी रिसर्च के जो मन में आया वही स्टॉक खरीद लेता था. जिस वजह से कई बार तो मुझे भारी नुकसान भी हो जाता था. मैंने डेढ़-दो साल में शेयर बाजार में काफी पैसे गवां दिए.

आगे पढ़े : Online Gaming में 96 लाख का भयंकर नुकसान, जिम्मेदार कौन? सरकार, सेलिब्रिटी या इंफ्लुएंसर्स.

पत्नी के गहने तक बेचने पड़े

आगे बात करते हए घनश्याम ने बताया कि ट्रेडिंग में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने बेचकर 2.20 लाख रुपए इकट्ठे किए. एक के बाद एक नुकसान की वजह से घनश्याम ने सोचा कि आखिर वो क्या गलतियां कर रहे हैं. नुकसान की भरपाई के लिए वो नौकरी छोड़कर सारा दिन ट्रेडिंग करने लगे थे, इसमें ही उन्होंने अपनी सारी सेविंग खत्म कर दी थी. पर जब उन्हें कोई सुधार नही दिखा तो कुछ दिन ट्रेडिंग छोड़कर उन्होंने शेयर मार्केट की बारीकियां सीखीं. जब खुद पर कॉन्फिडेंस आया तो उन्होंने उन गलतियों से सबक लिया और फिर से थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाना शुरू किया. शुरुआत मे कम प्रॉफिट हुआ लेकिन ज्यादा लालच नहीं किया और कुछ दिन बाद घनश्याम ने बैंक निफ्टी ऑप्शन में ट्रेडिंग शुरू की. चूंकि ऑप्शन्स में ट्रेडिंग के लिए पैसा कम लगता है और प्रॉफिट का प्रतिशत अधिक होता है.

जब एक ही दिन में छाप दिए 2.65 करोड़

घनश्याम यादव बताते हैं कि मैंने अपनी गलतियों से सीखकर ट्रेडिंग जारी रखी और अब मुझे धीरे-धीरे मुनाफा होने लगा. मैंने एक दिन में 2.65 करोड़ रुपए तक कमाए हैं. हालांकि, कई बार एक झटके में 40 लाख रुपए तक का घाटा भी हुआ है. घनश्याम यादव का कहना है कि आज के समय में वो उतना ही टैक्स भरते हैं, जितना बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ या आलिया भट्ट भरती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here