TCS-Reliance Big Loss: बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक मुश्किल दौर साबित हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ (Trump Tariff) की घोषणा के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में गिरावट दर्ज की गई, और सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का कुल मार्केट कैप लगभग 2.94 लाख करोड़ रुपये घट गया।
और पढ़ें: राजीव गांधी हों, मनमोहन सिंह हों या पीएम मोदी, जानिए अडानी को इस मुकाम तक किसने पहुंचाया
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 को हुआ भारी नुकसान- TCS-Reliance Big Loss
बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। Sensex में 2,050.23 अंक या 2.64 फीसदी की गिरावट आई, जबकि Nifty में 614.8 अंक यानी 2.61 फीसदी की कमी आई। इस गिरावट के कारण सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की वैल्यू में भारी गिरावट आई। इन कंपनियों में से टीसीएस, रिलायंस, इंफोसिस और HDFC बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। केवल टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ही ऐसी कंपनी रही जो इस गिरावट के बावजूद लाभ में रही।
TCS और रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सबसे बड़ा नुकसान टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टीसीएस (TCS) को हुआ। कंपनी की मार्केट वैल्यू में बीते सप्ताह 1,10,351.67 करोड़ रुपये की कमी आई, जिससे कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 11,93,769.89 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस के शेयर में पूरे हफ्ते में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई, और शुक्रवार को यह 2.89% गिरकर 3,304.85 रुपये पर बंद हुआ।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी काफी घाटा हुआ। रिलायंस के शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई और यह शुक्रवार को 3.43% गिरकर 1,205.90 रुपये पर बंद हुआ। इस गिरावट के चलते रिलायंस का मार्केट कैप 95,132.58 करोड़ रुपये घटकर 16,30,244.96 करोड़ रुपये हो गया।
अन्य कंपनियों को भी हुआ नुकसान
इसके अलावा इंफोसिस की मार्केट वैल्यू में 49,050.04 करोड़ रुपये की कमी आई, जिससे इसका मार्केट कैप घटकर 6,03,178.45 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 14,127.07 करोड़ रुपये घटकर 5,40,588.05 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,503.66 करोड़ रुपये घटकर 9,43,264.95 करोड़ रुपये रह गया। HDFC बैंक का मार्केट कैप 8,800.05 करोड़ रुपये घटकर 13,90,408.68 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, HUL (Hindustan Unilever) का मार्केट कैप 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 5,27,354.01 करोड़ रुपये हो गया।
भारती एयरटेल ने बाजार में कमाई कराई
जहां अन्य कंपनियों का मार्केट कैप घटा, वहीं भारती एयरटेल ने इस गिरावट के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,013.59 करोड़ रुपये बढ़कर 9,94,019.51 करोड़ रुपये हो गया, जो बाजार में गिरावट के बावजूद एक सकारात्मक संकेत था। यह दर्शाता है कि कुछ कंपनियां गिरते बाजार में भी अपने निवेशकों को लाभ दे सकती हैं।
(अस्वीकरण- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने बाजार विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।)
और पढ़ें: अदानी ग्रुप पर कोयले की ख़रीद फ़रोख़्त में धोखाधड़ी के आरोप, समझिए क्या है पूरा मामला