Diwali Cleaning Tips: दीवाली आते ही घर की सफाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। हर कोना चमकाना ज़रूरी लगता है क्योंकि मान्यता है कि मां लक्ष्मी साफ-सुथरे घर में ही आती हैं। वैसे तो पूरे घर की सफाई अहम होती है, लेकिन किचन, खासतौर पर किचन कैबिनेट्स की सफाई सबसे ज्यादा सिरदर्द बन जाती है। खाना बनाते वक्त तेल के छींटे, मसालों की नमी और धुएं की परतें कैबिनेट्स को चिपचिपा और गंदा बना देती हैं। नतीजा – दाग, गंध और लकड़ी या लैमिनेट का खराब होना।
अगर आप सोच रहे हैं कि इसे कैसे आसानी से साफ किया जाए, तो घबराइए नहीं। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान, असरदार और घरेलू टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी किचन कैबिनेट्स को फिर से चमका सकते हैं और वो भी बिना किसी महंगे क्लीनर के।
गर्म पानी और नमक – सिंपल लेकिन असरदार तरीका
इस देसी नुस्खे को आजमाकर देखें, खासकर अगर आपके कैबिनेट्स लकड़ी के हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
- गर्म पानी में थोड़ा नमक मिलाएं।
- एक कपड़े को उसमें भिगोकर निचोड़ें और कैबिनेट्स को पोंछें।
- ज़रूरत पड़े तो थोड़ा रगड़ें।
इससे सतह को नुकसान नहीं पहुंचेगा और चिपचिपाहट भी खत्म हो जाएगी।
सिरका और बेकिंग सोडा – चिपचिपे दागों का सॉल्यूशन | Diwali Cleaning Tips
किचन में जमा ग्रीस और जिद्दी दागों को हटाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन बेस्ट माना जाता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- एक स्प्रे बॉटल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं।
- इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से हिलाएं।
- इस मिक्सचर को कैबिनेट्स पर स्प्रे करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर माइक्रोफाइबर या नरम कपड़े से पोंछ लें।
इससे न सिर्फ ग्रीस हटेगा, बल्कि कैबिनेट्स पर नैचुरल शाइन भी लौट आएगी।
नींबू और डिशवॉश लिक्विड – सफाई के साथ महक भी
नींबू का सिट्रिक एसिड तेल और गंध दोनों को दूर करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- गुनगुने पानी में 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड मिलाएं।
- एक स्पॉन्ज से कैबिनेट्स को साफ करें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
- पुरानी बदबू भी खत्म हो जाएगी और किचन में एक फ्रेशनेस आ जाएगी।
नारियल तेल – पुरानी लकड़ी को नया लुक
लकड़ी के कैबिनेट्स अगर पुराने लगने लगे हैं तो नारियल तेल आपकी मदद कर सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- कुछ बूंदें नारियल तेल की कपड़े में लें।
- कैबिनेट्स पर सर्कुलर मोशन में रगड़ें।
- 10 मिनट बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें।
इससे लकड़ी में नमी आएगी और नेचुरल ग्लो भी लौटेगा।
माइक्रोफाइबर कपड़ा – डेली क्लीनिंग का सीक्रेट
अगर कैबिनेट्स को रोजाना साफ किया जाए, तो गंदगी जमने का मौका ही नहीं मिलेगा। हर दिन माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से पोंछना शुरू करें। हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी से क्लीनिंग करें – इससे पॉलिश भी बरकरार रहेगी।
इंटीरियर भी करें साफ – सिर्फ बाहर नहीं
हम अकसर बाहर की सफाई करते हैं, लेकिन अंदर की सफाई उतनी ही ज़रूरी है।
कैसे करें
- कैबिनेट्स को खाली करें।
- सूखे कपड़े से डस्ट हटाएं।
- हल्के डिटर्जेंट वाले पानी से पोंछें और पूरी तरह सूखने दें।
- चाहें तो पेपर लाइनर बिछाएं, इससे अगली बार क्लीनिंग आसान होगी।
और पढ़ें: Badri cow Farming: 4 लीटर दूध, लेकिन घी ₹5500 किलो! पहाड़ों की ये देसी गाय कर रही कमाल