अगर चाहते हैं सेलिब्रिटी जैसा ग्लो तो ट्राइ करें दिल्ली के ये 5 सैलून

famous celebrity favourite Delhi salon
Source: Google

सेलिब्रिटीज जैसा निखार पाने के लिए आपको यूट्यूब पर ढेरों वीडियो मिल जाएंगे और हो सकता है कि आपने उनमें से कुछ DIY खुद भी ट्राई किए हों लेकिन वो आपके काम न आए हों, तो परेशान न हों। क्योंकि आज हम आपको सेलिब्रिटीज का ऐसा राज बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी सेलिब्रिटीज जैसा निखार पा लेंगे। दरअसल सेलिब्रिटीज अपना निखार बरकरार रखने के लिए हफ्ते या महीने में एक बार सैलून जाते हैं और वहां अपने हेयर केयर और स्किन केयर करवाते हैं ताकि वो हमेशा ग्लो करते रहें। ऐसे में अगर आप भी सेलिब्रिटीज जैसा निखार पाने के लिए उत्सुक हैं तो हमारे द्वारा सुझाए गए दिल्ली के इन 5 सैलून की लिस्ट जरूर देखें जहां सेलिब्रिटीज भी जाना पसंद करते हैं।

और पढ़ें: क्या आप भी हैं पिंपल मार्क्स से परेशान? महंगी क्रीम छोड़ आजमाएं ये घरेलू उपाय 

सनी हेयरपोर्ट (Sunny Hairport)

पता: सनीहेयरपोर्ट सैलून, ए-89, मालवीय नगर, 89, मेन रोड, ब्लॉक ए, शिवालिक कॉलोनी, नई दिल्ली

कॉल करें: +98188 40719

सनी एयरपोर्ट दिल्ली का एक बहुत मशहूर सैलून है, बॉलीवुड से लेकर यूट्यूब सेलिब्रिटीज तक यहां अपने बाल कटवाने आते हैं। कुशा कपिला और निक्की तंबोली भी इस सैलून में हेयर कट के लिए आते हैं। अगर आप इन दोनों सेलिब्रिटीज को फॉलो करते हैं तो आपने सनी एयरपोर्ट का नाम जरूर सुना होगा। यह सैलून सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है।

निशा लांबा सैलून (Nisha lamba Salon)

पता: सीएससी मार्केट, सेक्टर 18बी रोड, सेक्टर 18, सेक्टर 18ए द्वारका, द्वारका, नई दिल्ली

कॉल करें: +98184 85930

निशा लांबा भी स्किन केयर और हेयर केयर मार्केट में काफी चर्चित नाम है। अगर आप मेकओवर करते समय आराम चाहते हैं, तो निशा लांबा सैलून आपके लिए सबसे अच्छी जगह है! क्योंकि यहां आपको इतनी आरामदायक सेवा दी जाएगी कि आप यहां से जाना ही नहीं चाहेंगे। अरमान मलिक की दोनों पत्नी कृतिका मलिक और पायल मलिक, हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव और राखी सावंत जैसी कई हस्तियां इस सैलून में आ चुकी हैं।

Nisha lamba Salon
Source: Google

जो नेल्स (Zoe Nails)

पता: ए2/40, प्रथम तल, दुकान नंबर 1 राजौरी गार्डन (मेट्रो पिलर नंबर 399 के सामने, गेट नंबर 8, नई दिल्ली

कॉल करें: +88266 89890

जो नेल्स की मालकिन मनमीत हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वो अपने लंबे नाखूनों के लिए जानी जाती हैं। अब तक सारा खान, सपना चौधरी जैसे बड़े सितारे उनके सैलून में आ चुके हैं। अगर आपको भी सेलिब्रिटी गलो चाहिए तो आपको ये सैलून जरूर ट्राई करना चाहिए।

Zoe Nails
Source: Google

एफिनिटी सैलून (Affinity Salon)

समय: सुबह 10:00 बजे – शाम 8:00 बजे

पता: 46, प्रथम तल, रवींद्र नगर, रवींद्र नगर, नई दिल्ली

केरल और कोच्चि में अपने सैलून खोलने के बाद अंबिका पिल्लई ने अपना काम दिल्ली में भी फैलाया। दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में अंबिका पिल्लई का प्रमुख सैलून स्थित है। यहां आपको हेयर के साथ-साथ ब्यूटी से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी। सर्विस और रेट के मामले में यह पार्लर बेहतरीन है और काफी लोकप्रिय भी है।

गीतांजलि सैलून (Geetanjali Salon)

कॉल करें: +911141666161

पता: S24, मेन मार्केट, ग्रीन पार्क, नई दिल्ली

दिल्ली के मशहूर मॉल द एम्पोरियो की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित यह सैलून आपको बेहतरीन मेकओवर देता है। यह पार्लर यूनिसेक्स है। यह पार्लर ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसकी दरें और सेवा दोनों ही अच्छी हैं।

और पढ़ें: 20 साल के लड़के-लड़कियों को हो रही बुजुर्गों वाली ये बीमारी, अस्‍पतालों में बढ़े मरीज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here