क्या आपने देखी भारत के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले बिस्कुटों की लिस्ट? देखें आपका पसंदीदा बिस्कुट कौन से नंबर पर है

Have you seen the list of India's 10 best selling biscuits
Source: Google

दिन की शुरुआत अगर एक कप चाय से हो तो पूरा दिन तरोताजा महसूस होता है, लेकिन अगर चाय के साथ कुछ नाश्ता मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ज्यादातर लोग चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर बिस्किट खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो आप सही पते पर आए हैं, क्योंकि आज हम आपको भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले बिस्कुट के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपको हमारी लिस्ट पसंद आए तो आप भी इन बिस्किट को अपने टी टाइम में शामिल कर सकते हैं।

और पढ़ें: अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स

पारले बिस्कुट (Parle Biscuit)

पारले कंपनी का दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट पारले-जी है। एक सर्वे के मुताबिक, देश में हर पल करीब 4500 पारले जी बिस्किट खाए जा रहे हैं। 2011 में नीलसन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पारले जी ने दुनिया भर के बड़े-बड़े ब्रैंड्स को पीछे छोड़ दिया है। इसमें ओरियो, क्राफ्ट फूड्स, गेम्सा और वॉलमार्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं।

Parle Biscuit
Source: Google

ब्रिटानिया बिस्कुट (Britannia Biscuit)

ब्रिटानिया की गुड डे कुकीज़ भी अपने स्वाद और स्माइली डिज़ाइन वाली कुकीज़ के कारण लगभग 50% भारतीयों की पसंद बन गई हैं। यह ब्रांड भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट है।

Britannia Biscuit
Source: Google

प्रिया गोल्ड (Priya Gold)

प्रिया गोल्ड के मरी लाइट और बटर बाइट बिस्कुट भारत में बड़े पैमाने पर बेचे जाते हैं। बिसकुट के अलावा यह कंपनी दूध, क्रीम, नमकीन, क्रैकर, डाइजेस्टिव और कई अन्य प्रकार के बिस्कुट और कुकीज़ प्रदान करता है।

Priya Gold
Source: Google

सनफीस्ट बिस्कुट (Sunfeast Biscuit)

सनफीस्ट बिस्कुट भारत का नामचीन ब्रांड है। सनफीस्ट में ओटमील बिस्कुट, डाइजेस्टिव बिस्कुट, कुकीज़ आदि हैं।

Sunfeast Biscuit
Source: Google

यूनीबिक बिस्कुट (Unibic Biscuits)

यूनिबिक एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी है जिसके भारतीयों के दिलों पर भी राज करता हैं। बिसकुट इंडस्ट्री में ये ब्रांड कुछ साल पहले ही भारत में फेमस हुआ है।

Unibic Biscuits
Source: Google

क्रेमिका बिस्कुट (Cremica Biscuits)

क्रेमिका बिस्कुट भी भारत में काफी लोकप्रिय हैं। इस ब्रांड में चॉकलेट बिस्कुट से लेकर प्लेन बिस्कुट तक हर वैरायटी आपको मिल जाएगी।

Cremica Biscuits
Source: Google

मैक विटीज़ बिस्कुट (McVities Biscuits)

मैक विटीज़ बिस्कुट वजन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए साबुत गेहूं के बिस्कुट बनाते हैं। इसी वजह से ये कई लोगों का पसंदीदा है।

McVities Biscuits
Source: Google

ओरियो (Oreo)

कैडबरी द्वारा लॉन्च किया गया ब्रांड, ओरियो भारत में सबसे लोकप्रिय बिस्किट ब्रांडों में से एक है। भारत का हर बच्चा-बच्चा इस ब्रांड के बिसकुट को पसंद करता है।

Oreo
Source: Google

हल्दीराम(Haldiram)

हल्दीराम पैकेजिंग और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को शामिल करके, यह व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ बिस्किट ब्रांडों में से एक बन गया है।

Haldiram
Source: Google

अनमोल बिस्कुट (Anmol biscuit)

जैसा कि टैगलाइन कहती है “द राइट बाइट”, अनमोल बिस्कुट 1994 से उपभोक्ताओं के दिलों में बसा हुआ है। यह अपने चॉकलेट स्वाद, ड्राई नट कुकीज़ और वेनिला स्वाद वाले बिस्कुट के लिए प्रसिद्ध है।

Anmol biscuit
Source: Google

और पढ़ें: भारत की टॉप 10 SUV, कीमत इतनी सस्ती कि खरीदने का मन कर जाएगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here