Karwa Chauth Special Gift Ideas: करवा चौथ (Karwa Chauth 2025), जो इस साल शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को है, पति-पत्नी के प्रेम और अटूट बंधन का त्योहार है। लेकिन अगर आप भी इस कन्फ्यूजन (Confusion) में हो कि आप इस करवा चौथ अपनी वाइफ को क्या गिफ्ट दे तो चलिए आपको इस लेख में कुछ ऐसे खास तोहफे के बारे में बताते हैं जिसे देकर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते है और इस पल बेहद ही खास बना सकते हैं।
वाइफ को ज्वेलरी गिफ्ट
किसी भी महिला के लिए ज्वेलरी सबसे कीमती चीज़ मानी जाती हैं। करवा चौथ जैसे ख़ास मौके पर अपनी पत्नी को कोई खूबसूरत ज्वेलरी दे सकते है। या फिर एक लॉकेट, पेंडेंट या ब्रेसलेट जिस पर आप दोनों के नाम के Initials, शादी की तारीख, या कोई खास मैसेज लिखवा सकते हैं।
वही करवा चौथ के लिए सोने, हीरे, या चांदी के ज्वेलरी एक क्लासिक गिफ्ट हैं। आप एक सुंदर मंगलसूत्र, स्टाइलिश झुमके, या एक एलिगेंट कंगन चुन सकते हैं।
मेकअप बॉक्स एंड साड़ी
आप अपनी वाइफ को ट्रेडिशनल ऑउटफिट (Ethnic Outfit) ड्रेस या एक खूबसूरत साड़ी, लहंगा या अनारकली सूट भी दे सकते है। जो उनकी पसंद और स्टाइल के अनुसार हो। वही आपको बता दें, करवा चौथ पर पहनने के लिए लाल, गुलाबी या मैरून जैसे शुभ रंग के कपड़े बेहतरीन होते हैं।
दूसरी तरफ आप एक सुन्दर सा मेकअप बॉक्स (जिसमें चूड़ियाँ, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी और अन्य सोलाह शृंगार की चीज़ें हों) रखकर भी दे सकते हैं। ये भी काफी खूबसूरत तोहफा हो सकता हैं।
सरप्राइज डिनर डेट
चाँद देखने के बाद आप आपनी वाइफ के लिए घर पर ही कैंडल-लाइट डिनर की तैयारी कर सकते हैं या किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर भी जा सकते ये काफी यादगार और खुशनुमा पल होगा। वही इन दिनों पर्सनलाइज्ड गिफ्ट का ट्रेंड काफी चल रहा है। आप अपनी पत्नी को एक फोटो फ्रेम, मग, कुशन, या लकड़ी की पट्टिका उपहार में दे सकते हैं जिस पर आपकी तस्वीर और एक प्यारा सा मेसेज छपा हो। ऐसा उपहार हमेशा उसके दिल के करीब रहेगा, और जब भी वह इसे देखेगी, उसे आपकी याद आएगी।