How to Meet PM Modi : जानिए कैसे कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

How to Meet PM Modi
Source- Google

How to Meet PM Modi Details in Hindi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भाषण में कहा कि मैंने जनता के लिए पीएम के रूप में नहीं, प्रधानसेवक के रूप में उपस्थित हूं. और ये बात कही हद तक पीएम नेचर में देखने को मिलती है अपनी रैली, रोड शो और देश-विदेश दौरे के दौरान पीएम आम जनता से हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं. पीएम का यही डाउन टू अर्थ वाला नेचर उन्हें जनता को खूब पसंद आता है और इस वजह से हर शख्स पीएम मोदी से मिलना चाहता हैं वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कैसे आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैसे मिल सकते हैं और कैसे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Also Read- जानिए किस तरह और कहाँ होती है IAS अफसर बनने की ट्रेनिंग. 

इस तरह कर सकते हैं पीएम मोदी से मुलाकात 

देश के प्रधानमंत्री का समय काफी महत्वपूर्ण होता है उन्हें देश के हित के लिए कई सारे काम करने होते हैं जिसकी वजह से पीएम काफी व्यस्त रहते हैं और इसी वजह से पीएम से मिलना काफी मुश्किल रहता है. लेकिन, अपॉइंटमेंट लेकर मुलाकात किया जा सकता है.

PM Modi- How to Meet PM Modi
Source- Google

एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम से अपॉइंटमेंट लेने के लिए एक आपको पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in पर मिलने की रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसके लिए सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होगा और पीएम से मिलने का कारण भी बताना होगा. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विचार किया जाएगा और जो भी जवाब हो वो दिया जाएगा.

How to Meet PM Modi

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in पर जाएं.
  • यहां ऑप्शन में जाकर Interact with PM पर क्लिक करें.
  • यहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें एक ऑप्शन से आप पीएम मोदी को सुझाव दे सकते हैं.
  • दूसरे ऑप्शन के जरिए आप अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचा सकते हैं और कार्यालय को लिख सकते हो.
  • पीएम से अपॉइंटमेंट लेने के लिए दूसरे लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा.
  • इसमें फॉर्म में आपको अपनी जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद इसमें एक Catagory का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें कई ऑप्शन होंगे.
  • आपको इनमें Appointment With PM पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद Description में अपको कारण लिखना होगा कि आखिर आप पीएम मोदी से क्यों मिलना चाहते हैं.
  • ये फॉर्म भरने के बाद आपको रिक्वेस्ट पीएम ऑफिस तक चली जाएगी, इसके बाद आगे के लिए आपको अपडेट कर दिया जाएगा.

इस तरह कर सकते हैं पीएम मोदी से संपर्क

प्रधानमंत्री ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in के मुताबिक, जो लोग भी पीएम मोदी से संपर्क करना चाहते हैं, वो +91-11-23012312 फोन नंबर डायल करके पीएम मोदी से संपर्क कर सकते हैं.

PM Modi- How to Meet PM Modi
Source- Google

वहीं अगर आप पीएम मोदी से फैक्स के जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो आप +91-11-23019545, 23016857 नंबर फैक्स (Contact Number of PM Modi) भेज सकते हैं. इसी एक साथ पत्र भेजकर भी पीएम मोइद से संपर्क किया जा सकता है.

Social Media  accounts of PM Modi

वहीं सोशल मीडिया के इस दौर में भारत के पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से संपर्क कर सकते हैं.

कैसे पहुंचा सकते हैं पीएम मोदी तक अपनी शिकायत 

अगर आप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कोई शिकायत पहुंचाना चाहते हैं तो आप इसके लिए पीएम ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/ के इस पेज पर https://pmopg.gov.in/CitizenReforms/Registration/Index जा कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही आप यहीं से अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकते हैं.

Also Read- सुप्रीम कोर्ट के जज बनने की योग्यता क्या है, कैसे होता है सेलेक्शन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here