कौन है ‘वड़ा पाव गर्ल’, जिसे मिला बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर!

Know who is 'Vada Pav Girl', who got the offer of Bigg Boss OTT 3
Source; Google

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल बिग बॉस ओटीटी 3 का नया सीज़न कुछ ही समय बाद शुरू होने वाला है। ऐसे में इस सीजन के कॉन्टेस्ट को लेकर कुछ नाम सामने आए हैं, जिसमें दिल्ली की मशहूर वड़ा पाव गर्ल का नाम भी सामने आया है। जी हां, दिल्ली में वड़ा पाव बैग बेचकर हर जगह वायरल होने वाली वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित की किस्मत चमक गई है। चंद्रिका को लेकर खबर है कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ सकती हैं।

और पढ़ें: जब बॉलीवुड के किंग खान और ग्रीक गॉड के बीच हुई थी तकरार, अकेले पड़ गए थे ऋतिक रोशन

ऐसे हुआ खुलासा

हाल ही में ‘टेलीचक्कर’ द्वारा दी गई खबर के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी ने दिल्ली में वड़ा पाव का स्टॉल चलाने वाली एक लड़की को शो में प्रतियोगी के रूप में लेने की पुष्टि की है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही चंद्रिका ही वड़ा पाव गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

इसके अलावा जूम की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने वायरल वड़ा पाव गर्ल को शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक शो के लिए उनका नाम फाइनल नहीं हुआ है। वहीं, चंद्रिका के फैन उन्हें सोशल मीडिया पर देखने के लिए बेताब हैं।

कौन हैं चंद्रिका गेरा दीक्षित

चंद्रिका गेरा दीक्षित को वड़ा पाव गर्ल के नाम से जाना जाता है। चंद्रिका मुंबई का वड़ा पाव दिल्ली में बेचती हैं। खबरों की मानें तो जब चंद्रिका दीक्षित का बेटा डेंगू से बीमार पड़ गया तो उन्होंने हल्दीराम की नौकरी छोड़कर फूड स्टॉल खोलने का फैसला किया। वहीं जब वह सड़क पर ठेला लगाती थीं तो उन्हें पुलिस और एमसीडी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन दिक्कतों के कारण वह हिम्मत हार गईं और रोने लगीं और उनके रोने का यह वीडियो काफी वायरल हो गया। जिसके बाद लोग चंद्रिका का समर्थन करने लगे और उनके स्टॉल पर आकर वड़ा पाव खरीदने लगे। रोने वाले वीडियो के बाद चंद्रिका के वीडियो अब आए दिन वायरल होते रहते हैं जिसमें वह किसी न किसी से झगड़ती नजर आती हैं। कुछ लोग उनकी इस हरकत के लिए उन्हें खूब ट्रोल भी करते हैं। वहीं, ऐसे कई लोग हैं जो उनके वड़ा पाव के दीवाने हैं और हर दिन उनका 50 रुपए का वड़ा पाव खाने आते हैं।

और पढ़ें: ‘राज कपूर, मैं आपका चमचा नहीं’, जब शत्रुघ्न सिन्हा को अपने बयान के लिए झेलनी पड़ी कड़ी आलोचना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here