Fog Driving Tips: सफेद कोहरे की चादर, जो देखने में जितनी शांत लगती है, सड़कों पर उतनी ही जानलेवा साबित होती है। सर्दियों के महीनों में सड़क हादसों का एकमात्र बड़ा कारण खराब विजिबिलिटी नहीं है; ड्राइवरों द्वारा की गई कई बेसिक गलतियाँ भी इसमें अहम भूमिका निभाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो अक्सर ड्राईवर कर देते है? अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में विस्तार से बताते हैं।
हाई बीम (High Beam) हेडलाइट का इस्तेमाल
यह सबसे आम और खतरनाक गलती है। बहुत से लोगों को लगता है कि हाई बीम से वे ज़्यादा दूर तक देख पाएंगे, लेकिन कोहरे में इसका उल्टा होता है। कोहरे की बूंदें प्रिज्म की तरह काम करती हैं। हाई बीम की रोशनी इन बूंदों से टकराकर आपकी आँखों में वापस आती है (बैकस्कैटर), जिससे आगे कुछ भी देखना मुश्किल हो जाता है। हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करें, और अगर आपकी कार में फॉग लाइट्स हैं, तो उन्हें ऑन रखें।
पार्किंग या ‘हजार्ड’ लाइट्स (Hazard Lights) जलाकर चलना
बहुत से ड्राइवर कोहरे में गाड़ी चलाते समय चारों इंडिकेटर (हैज़र्ड लाइट) चालू कर देते हैं। इससे दूसरे ड्राइवर कन्फ्यूज़ हो सकते हैं। हैज़र्ड लाइट यह बताती हैं कि गाड़ी “रुकी हुई है या खराब हो गई है।” अगर आप गाड़ी चलाते समय इनका इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पीछे वाले ड्राइवर को पता नहीं चलेगा कि आप मुड़ रहे हैं या रुक रहे हैं। सिर्फ़ अपनी टेललाइट और हेडलाइट का इस्तेमाल करें। अपनी हैज़र्ड लाइट तभी चालू करें जब आप सड़क के किनारे गाड़ी रोकें।
टायरों की ग्रिप और प्रेशर की अनदेखी
कोहरे के साथ अक्सर ओस भी पड़ती है, जिससे सड़कें गीली और फिसलन भरी हो जाती हैं। अगर आपके टायर घिसे हुए हैं, तो अचानक ब्रेक लगाने पर आपकी गाड़ी फिसल सकती है। कम विजिबिलिटी की स्थिति में अचानक ब्रेक लगाने की ज़रूरत बढ़ जाती है। सर्दियों के महीनों में अपने टायर के ट्रेड की गहराई जांचें और सही टायर प्रेशर बनाए रखें।
शीशों पर जमी धुंध (Fogging) को नजरअंदाज करना
बाहर कोहरा है, और कार के अंदर आपकी सांस की गर्मी से खिड़कियों पर भाप जम जाती है। इससे आपकी विजिबिलिटी लगभग ज़ीरो हो सकती है। कपड़े से बार-बार खिड़कियां पोंछना ध्यान भटकाने वाला हो सकता है। अपनी कार का डिफॉगर चालू करें या गाड़ी के अंदर और बाहर का तापमान बराबर करने के लिए खिड़की थोड़ी सी खोल दें।
ओवरटेकिंग और स्पीड का तालमेल न होना
कोहरे में दूरी का अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है। हमें लग सकता है कि सामने वाली कार बहुत दूर है, जबकि असल में वह बहुत पास होती है। घने कोहरे में ओवरटेक करना जानलेवा हो सकता है क्योंकि आपको आखिरी सेकंड तक सामने से आने वाला ट्रैफिक नहीं दिखेगा। “2-सेकंड रूल” के बजाय, “5-सेकंड रूल” का इस्तेमाल करें। सामने वाली गाड़ी से इतनी दूरी बनाए रखें कि अगर वह अचानक ब्रेक लगाए तो आपको रिएक्ट करने के लिए काफी समय मिल जाए।
इसके अलवा आपको बता दें, अगर कोहरा इतना घना है कि आपको सड़क की सफेद पट्टी (White Line) भी नहीं दिख रही, तो बेहतर है कि आप किसी सुरक्षित जगह (पेट्रोल पंप या ढाबा) पर गाड़ी रोक दें। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी न करें, क्योंकि पीछे से आने वाला वाहन आपको सड़क पर समझकर टक्कर मार सकता है।









