Best laptop for Editing : एडिटिंग के लिए सबसे बेहतर हैं ये 7 लैपटॉप

Top 7 Laptops for Editing
Source-Google

Top 7 Laptops for Editing in Hindi – कई लोग होते हैं जो वीडियो एडिटिंग या फिर फोटो एडिटिंग का काम सीखना चाहते हैं या इस फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी क्योंकि एडिटिंग के भारी सॉफ्टवेयर्स आसानी से चलाने के लिए आपको बेहतर लैपटॉप लेना होगा. वीडियो एडिटिंग के लिए इफेक्ट्स और वीडियो ट्रिमिंग करना एक कठिन टास्क होता है. इसके लिए आपके लैपटॉप में परफेक्ट फीचर्स का होना बेहद जरूरी है. वहीं वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छे लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर, हाई रेज्योलुशन स्क्रीन्स का होना बहुत जरूरी है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि वीडियो एडिटिंग या फिर फोटो एडिटिंग के लिए कौन-से लैपटॉप बेस्ट हैं.

Also Read- Top 10 laptops for Gaming : ये हैं कम कीमत में सबसे बेहतरीन लैपटॉप

Razer Blade 15 – Top 7 Laptops for Editing

Razer Blade 15
Source- Google

वहीँ एडिटिंग के लिए बेहतर लैपटॉप में सबसे पहला नाम Razer Blade 15 लैपटॉप का है. ये लैपटॉप टचस्क्रीन लैपटॉप है और इसमें 3 यूएसबी-ए पोर्ट दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें Nvidia GeForce ग्राफिक्स कार्ड जैसे फीचर्स हैं. साथ ही 1TB और 512GB SSD स्टोरेज के साथ ये लैपटॉप 4K रेज्योलुशन में आता है और इसका डिस्प्ले OLED डिस्प्ले. वजन में हल्का और मैट मेटल डिजाइन के साथ आता है.

HP Spectre x360 14

Top 7 Laptops for Editing
Source- Google

इसी के साथ इस लिस्ट में ये HP के बेस्ट लैपटॉप HP Spectre x360 14 भी शामिल है. इस लैपटॉप का प्रोसेसर 2.8 GHz स्पीड के साथ आता है. वीडियो एडिटिंग के लिए ये लैपटॉप काफी पावरफुल है. क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए ये काफी शानदार है. ये लैपटॉप MPP2.0 रिचार्जेबल टिल्ट पेन के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 4 सेल लिथियम बैटरी के साथ पेश किया जा रहा है, जो जबरदस्त बैकअप देती है. ये 16जीबी मेमोरी के साथ है.

Apple macbook pro – Top 7 Laptops for Editing

Apple macbook pro
Source- Google

एडिटिंग के लिए ये एप्पल मैकबुक प्रो लैपटॉप सबसे बेह्तर है. सबसे पहली बात ये लैपटॉप हैंग नही होता है और इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ भी बढ़िया है. इसी के साथ इस लैपटॉप मिनीLED स्क्रीन से लैस है, जो काफी शानदार दिखाई देता है. इसमें मैजिक की-बोर्ड और टच ID आती है. इस लैपटॉप की रैम 32 जीबी और एसएसडी स्टोरेज 1TB की है.

Microsoft Surface Book 3

Microsoft Surface Book 3, Top 7 Laptops for Editing
Source- Google

एडिटिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक 3 भी लिस्ट में शामिल है. ये परफॉर्मेंस के मामले में काफी शानदार है. आप इसमें कोई भी 4K वीडियो प्रोजेक्ट कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी बताई जाती है. ग्राफिक परफॉर्मेंस के मामले में भी ये बेहतर है. इसमें डुअल कोर i7-4650U प्रोसेसर और 8GB रैम दी गई है

HP Pavilion 15 AMD Ryzen 5 

HP Pavilion 15 AMD Ryzen 5 Laptop
Source- Google

वहीं HP Pavilion 15 AMD Ryzen 5 Laptop भी इस लिस्ट में शामिल है. 15.6 इंच के माइक्रो एज एंटी ग्लेयर फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाला यह HP Laptop एडिटिंग लैपटॉप के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 512GB का रोम है और ‎41 वॉट हावर की भमता वाला बैटरी है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 6 घंटे तक का बैकअप देता है।

Samsung Galaxy Book2 Pro 

Samsung Galaxy Book2 Pro 
Source- Google

Samsung Galaxy Book2 Pro Laptop भी एडिटिंग के लिए बढ़िया है. इस लैपटॉप में इंटेल कोर 12th जेनरेशन आई5 प्रोसेसर है. इस लैपटॉप पर गैलेक्सी रेंज का यह सैमसंग लैपटॉप 63 Wh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 17 घंटे तक के एवरेज बैकअप का दावा है। इसे विंडो 11, एमएस आफिस बैकलिट कीबोर्ड आदि के साथ पेश किया जाता है।

Lenovo IdeaPad Slim 5 – Top 7 Laptops for Editing

Lenovo IdeaPad Slim 5
Source- Google

Lenovo IdeaPad Slim 5 Laptop भी एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह लेनोवो लैपटॉप 12th जेनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो दमदार प्रदर्शन देता है। इसे भी विंडो 11, ऑफिस 2021 और बैकलिट कीबोर्ड आदि मिलता है।

Also Read- Top 7 Camera Phones : फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतर हैं ये स्मार्टफोन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here