Apple Sales Market Cap: टेक दिग्गज Apple ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 353 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गया है यानी लगभग भारत की GDP के बराबर। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, भारत की मौजूदा GDP 4.13 ट्रिलियन डॉलर (364 लाख करोड़ रुपये) है। इस उपलब्धि के साथ Apple अब Nvidia और Microsoft के बाद दुनिया की तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 4 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू पार की है।
और पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब बिना मोबाइल नंबर के भी कर सकेंगे चैट, व्हाट्सएप ला रहा है यूजरनेम फीचर
Nvidia और Microsoft के बाद तीसरा नाम Apple का
वर्तमान में Nvidia 4.71 ट्रिलियन डॉलर (415 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। वहीं Microsoft का मार्केट कैप 4.06 ट्रिलियन डॉलर (358 लाख करोड़ रुपये) है। अब Apple भी उनके ठीक पीछे खड़ी है, जिसने 28 अक्टूबर को यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। शुरुआती ट्रेडिंग में कंपनी का स्टॉक 0.2% बढ़कर 269.2 डॉलर तक पहुंच गया, जो अब तक का इसका सबसे ऊंचा स्तर है।
iPhone 17 की बिक्री बनी गेमचेंजर- Apple Sales Market Cap
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जबरदस्त उछाल Apple की iPhone 17 सीरीज़ की अभूतपूर्व डिमांड के कारण आया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के डेटा से पता चला कि iPhone 17 ने लॉन्च के शुरुआती 10 दिनों में ही iPhone 16 सीरीज़ की तुलना में 14% ज्यादा बिक्री दर्ज की है। खास बात यह है कि चीन और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में इस फोन की मांग उम्मीद से कहीं अधिक रही। भारत में भी iPhone 17 को लेकर उत्साह चरम पर है।
नए प्रोडक्ट्स और हॉलिडे सीजन से बढ़ी उम्मीदें
कंपनी ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज के अलावा M5 चिप वाले iPad Pro, Vision Pro हेडसेट और MacBook Pro के नए वर्जन लॉन्च किए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले हॉलिडे सीजन में ये प्रोडक्ट्स Apple की बिक्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। रॉयटर्स के मुताबिक, सितंबर में नए लॉन्च के बाद से कंपनी के शेयरों में लगभग 13% की बढ़ोतरी हुई है।
एनालिस्ट्स बोले—दिसंबर तिमाही भी दमदार रहेगी
LSEG के आंकड़ों के अनुसार, Apple के शेयर फिलहाल अगले 12 महीनों की अनुमानित कमाई के 33.2 गुना पर ट्रेड हो रहे हैं, जो Nasdaq 100 के औसत (27.42 गुना) से काफी ऊपर है। एवरकोर ISI समेत कई ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर आएंगे और दिसंबर क्वार्टर भी रिकॉर्ड प्रदर्शन कर सकता है।
अप्रैल से अब तक 56% बढ़े शेयर
रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2024 से अब तक Apple के शेयरों में 56% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। इसकी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर का इज़ाफ़ा हुआ है। एनालिस्ट्स का कहना है कि भले ही Apple आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की रेस में थोड़ी पीछे रह गई हो, लेकिन उपभोक्ताओं के भरोसे और iPhone 17 की मजबूत डिमांड ने इसे फिर से शीर्ष पर पहुंचा दिया है।
AI रेस में पीछे, पर ग्राहकों ने संभाली स्थिति
हालांकि, Apple की AI रणनीति अभी धीमी है। कंपनी ने हाल ही में “Apple Intelligence Suite” और ChatGPT इंटीग्रेशन पेश किया, लेकिन Siri का AI अपग्रेड अब अगले साल तक टल गया है। कुछ सीनियर AI एक्जीक्यूटिव्स Meta में जा चुके हैं, जबकि Apple अब Alphabet के Gemini, Anthropic और OpenAI के साथ पार्टनरशिप पर विचार कर रही है।
और पढ़ें: Tesla FSD: सेल्फ-ड्राइविंग का सपना या सेफ्टी से समझौता? टेस्ला की FSD टेक्नोलॉजी अब जांच के घेरे में
