Top 5 Smartwatches under Rs 5000: ये रहे सबसे बेहतरीन फीचर वाले सस्ते स्मार्टवॉच

Top 5 Smart watch under 5000
Source-Google

Smartwatches under Rs 5000 – आजकल की भागदौड-भारी ज़िन्दगी में हर कोई फिट रहना चाहता है लेकिन कई मायनों में ये मुमकिन नही हो पाता. काम में व्यस्त होने के कारन आपको इस बात का पता नही चल पाता कि आज आप कितने कदम चले, कितना पानी पिया साथ ही फिट रहने से जुड़ा कौन-सा काम हैं जो नहीं किया इस बात का जानकरी नहीं जुटा पाते हैं लेकिन अब स्मार्टवॉच के जरिये आप ये सभी जानकरी जुटा सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन स्मार्टवॉच की जानकारी देने जा रहे हैं जो 5,000 से कम कीमत की है और ये स्मार्टवॉच आपको फिट रखने में मदद भी करेगी.

Also Read- Top 5 Headphones under 1500 : ये रहे अब तक के सबसे सस्ते हेडफोन. 

फायर बोल्ट रिंग प्लस  (Fire-Boltt Ring Plus)  

Fire-Boltt Ring Plus 1.91" BlFire-Boltt Ring Plus 1.91" Bluetooth Calling Smartwatch 1uetooth Calling Smartwatch 1
Source-Google

5,000 से कम कीमत वाली स्मार्टवॉच की लिस्ट में पहला नाम  Fire-Boltt Ring Plus 1.91″ Bluetooth Calling Smartwatch का है. इस स्मार्टवॉच में 1.91 इंच की डिस्प्ले है और साथ ही Bluetooth Calling फीचर है. इसी के साथ ये स्मार्टवॉचब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट ट्रैकिंग फीचर से भी लैस है.  इसमें इनबिल्ट स्पीकर भी मिल रहा है जिसे म्यूजिक सुन सकते हैं.

बोट न्यूली वॉच (BoAt Newly BT Calling Watch)

BoAt Newly BT Calling Watch, Smartwatches under 5000
Source- Google

लिस्ट में अगला स्मार्टवॉच का नाम BoAt Newly BT Calling Watch है. ये स्मार्ट वॉच राउंड डायल के साथ 1.39 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ रही है. इसमें प्रोसेसर और 700 से ज्यादा एक्टिव मोड मिलते हैं.  इसकी मदद से आप फुट स्टेप, बर्न की गई कैलोरी और कवर किए गए डिस्टेंस को बड़ी आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं.

OnePlus Nord Watch – Smartwatches under 5000

इसी के साथ 1.78 इंच की OnePlus Nord Watch भी 5000 कीमत वाली स्मार्टवॉच की लिस्ट में शामिल है. इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटर भी मिल रहा है.  यह विमेन हेल्थ ट्रैकिंग में भी मददगार मानी जाती है और इस स्मार्टवॉच की कीमत 5000 से कम है.

क्रॉसबीट्स स्मार्ट वॉच (CrossBeats Newly BT Calling Smartwatch)

CrossBeats Newly BT Calling Smartwatch
Source- Google

इस लिस्ट में CrossBeats Newly BT Calling Smartwatch भी शमिल है. यह एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ आने वाली बेहतरीन स्मार्ट वॉच है.  इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन में मिल जाएगा.  इसकी 1.96 इंच के बड़े और सुपर एमोलेड डिस्प्ले पर सब कुछ बड़ी आसानी से देखा जा सकता है.  इसी के साथ इसमें इसमें स्नैप चार्ज फंक्शन मिल रहा है.    इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है और ये Smartwatch पाको फिट रखने में भी मदद करेगी.

विबेज़ स्मार्ट वॉच (Vibez by Lifelong Urbane Smartwatch)
Vibez by Lifelong Urbane Smartwatch, Smartwatches under 5000
Source- Google

इसी के साथ Vibez by Lifelong Urbane Smartwatch भी 5000 की कीमत में मिल जाएगी. ये Smartwatch गोल आकर में आती है. ये Round Smart Watch पोग हार्ट रेट के साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक्टर से लैस है. इसमें स्लीप मॉनिटर दिया गया है.  वहीं एक्सरसाइज ट्रैक करने के लिए इसमें 8 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.

Also Read- Top 5 5G Smartphones: ये हैं सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here