जून महीने में बाजार में छाई रहीं ये बाइक्स, युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी को पसंद आईं ये 10 मोटरसाइकिलें, कीमत भी किफायती

Honda sold millions of motorcycles in June with 60% year-on-year growth
Source: Google

पिछले महीने लाखों बाइक्स बिकीं हैं। इलेक्ट्रिक कारों के दौर में भी मोटरसाइकिलों का क्रेज कम नहीं हुआ है। जून 2024 में हीरो स्प्लेंडर की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। हीरो स्प्लेंडर ने पिछले महीने होंडा, हीरो, बजाज, टीवीएस और रॉयल एनफील्ड कंपनियों की सभी पॉपुलर मोटरसाइकिलों को पछाड़ दिया। ऐसे में इस कंपनी की मोटरसाइकिल युवा से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदना चाहते हैं तो हमारे द्वारा तैयार की गई 10 बाइक्स की लिस्ट जरूर देखें।

और पढ़ें: बाइक चलाने से पहले जान लें क्या हो सकते हैं नुकसान, खराब सड़कें  साबित हो सकती हैं जानलेवा

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)

पिछले महीने भारत में सबसे हीरो स्प्लेंडर बिकी है। इस बाइक की 3,05,586 यूनिट की बिक्री हुई है। 100-125 सीसी बाइक बाज़ार में काफ़ी पसंद की जाने वाली इस कम्यूटर मोटरसाइकिल की बिक्री में सालाना आधार पर 28.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Hero Splendor bike
Source: Google

होंडा शाइन (Honda Shine)

होंडा शाइन की पिछले महीने 1,39,587 यूनिट बिकीं, जो देश की टॉप 10 मोटरसाइकिलों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। जून में इस होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 5.81 प्रतिशत बढ़ी।

Honda Shine bike
Source: Google

बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar)

पिछले महीने बजाज पल्सर की कुल 1,11,101 यूनिट्स बिकीं। पल्सर सीरीज की बाइक्स की बिक्री में साल-दर-साल 3.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Bajaj Pulsar Bike
Source: Google

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों में से एक हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स की पिछले महीने 1,13,155 यूनिट बिकीं। इस बाइक की सालाना बिक्री में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Hero HF Deluxe Bike
Source: Google

टीवीएस अपाचे (TVS Apache)

जून में 37,162 बिक्री के साथ, टीवीएस मोटर कंपनी की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल अपाचे भारत में बिक्री के मामले में पांचवें स्थान पर रही। अपाचे मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 32% अधिक है।

TVS Apache Bike
Source: Google

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina)

जून में, उचित मूल्य वाली बजाज प्लेटिना की 33,101 प्रतियाँ बिकीं, जिससे यह भारत में शीर्ष 10 सबसे अधिक बिकने वाली बाइकों की सूची में छठे स्थान पर आ गई। प्लेटिना की बिक्री में साल दर साल गिरावट आ रही है।

Bajaj Platina Bike
Source: Google

टीवीएस रेडर (TVS Raider)

टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले महीने भारत में 29,850 टीवीएस रेडर 125 सीसी बाइक बेचीं। पिछले एक साल में रेडर की बिक्री में 13% की कमी आई है।

tvs raider bike
Source: Google

होंडा सीबी यूनिकॉर्न (Honda CB Unicorn)

होंडा की धांसू बाइक सीबी यूनिकॉर्न की जून में 26,751 यूनिट बिकीं। इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ₹ 98,931 से शुरू होती है और नई दिल्ली में ऑन-रोड कीमत ₹ 1.05 लाख से शुरू होती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)

जून में रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक क्लासिक 350 की कुल 24,803 यूनिट बिकीं और यह सालाना आधार पर 8.15 फीसदी की गिरावट के साथ है।

Royal Enfield Classic 350
Source: Google

हीरो ग्लैमर (Hero Glamour)

हीरो ग्लैमर देश की टॉप 10 मोटरसाइकिलों की लिस्ट में आखिरी पायदान पर है, जिसे जून में 24,159 ग्राहकों ने खरीदा। ग्लैमर की बिक्री में सालाना आधार पर 115 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Hero Glamour Bike
Source: Google

और पढ़ें: Nissan X Trail: जुलाई में लॉन्च करेगी निशान अपनी खास SUV, टीजर में इंटीरियर का खुलासा, जानें क्या होगी कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here