रक्षाबंधन पर बहनों को देने के लिए परफेक्ट हैं ये तोहफे, जिंदगी भर आएंगे काम

These Rakshabandhan gifts are perfect for sister
Source: Google

रक्षाबंधन नजदीक है और इस त्यौहार को लेकर भाइयों में काफी उत्साह रहता है। बहन तोहफे पाने के लिए उत्साहित रहती है वहीं भाई इस बात से काफी खुश रहता है कि उसकी बहन इस दिन उसकी कोई भी फरमाइश ठुकराएगी नहीं। वैसे भी भाई-बहन के बीच हमेशा नोक झोंक तो होती रहती है। लेकिन ऐसे में अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि अपनी बहन को क्या तोहफा दें तो परेशान न हों क्योंकि आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे तोहफे लेकर आया हूं जिन्हें अगर आप अपनी बहन को देंगे तो आपकी बहन खुश हो जाएगी और आपका रिश्ता भी मजबूत हो जाएगा।

और पढ़ें: अगर आप अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर लेना चाहते हैं तो यहां जानें कीमत और रजिस्ट्रेशन की सही प्रक्रिया

बहन के लिए FD करवा दें

अपनी बहन के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलना भी एक बहुत अच्छा उपहार हो सकता है। यह FD आपकी बहन के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी। कई प्रमुख और छोटे वित्त बैंक FD पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं।

डिजिटल गोल्ड गिफ्ट करें

राखी पर कई भाई अपनी बहनों को फिजिकल गोल्ड देते हैं। आप चाहें तो अपनी बहन को फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड भी दे सकते हैं। सोने में निवेश के लिए डिजिटल गोल्ड एक अच्छा विकल्प है। इसके चोरी होने का भी डर नहीं रहता।

सैलून में ट्रीटमेंट बुक करें

आप अपनी बहन को किसी ब्रांडेड कंपनी का प्रोडक्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे आप अपनी बहन को वॉव, मामाअर्थ या लैक्मे की किट गिफ्ट कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप अपनी बहन के लिए सैलून में ट्रीटमेंट बुक कर सकते हैं।

Rakshabandhan Gift
Source: Google

 

जिम में मेम्बरशिप लें

इतना ही नहीं, आप अपनी बहन के लिए जिम में मेम्बरशिप भी ले सकते हैं। इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए आप अपनी बहन की पसंदीदा डिश बनाकर उसे खिला सकते हैं। इससे आपकी बहन भी बहुत खुश होगी।

ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करें

आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर ब्लूटूथ स्पीकर दे सकते हैं या उसके लिए फ़्लाइट टिकट का इंतज़ाम कर सकते हैं ताकि दोनों भाई-बहन कहीं घूमने जा सकें। इन सभी उपहार विकल्पों के साथ, आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को खुश कर सकते हैं।

Rakshabandhan Gift
Source: Google

मेकअप किट दें

आप अपनी बहन को ब्यूटी किट भी दे सकते हैं, क्योंकि लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। इसके अलावा, आप बचपन से लेकर अब तक की अपनी सभी तस्वीरों का कोलाज बनाकर उन्हें फोटो फ्रेम दे सकते हैं। इससे आपकी बहन बहुत खुश होगी।

इलेक्ट्रॉनिक चीजें करें गिफ्ट

अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप अपनी बहन को स्मार्ट वॉच, ईयर बड्स और मोबाइल फोन जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के गिफ्ट लड़कियों को बहुत पसंद आते है।

और पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली कार कब बनी और किसने बनाई थी पहली कार फैक्ट्री? यहां पढ़ें पूरी डीटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here