ये अरिजीत सिंह के जुड़वा भाई हैं? इंटरनेट पर वायरल तस्वीर का सच

SOURCE-NEDRICK NEWS

आज की तारीख में एक ऐसे अनजान शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो अनजान होकर भी हम लोगों से काफी जुड़ गया है. जी हां दरअसल हमारे देश के जाने माने सिंगर और सबके चहेते अरिजीत सिंह के हुबहू दिखने वाला एक शख्स काफी ट्रेंड में चल रहा है. उसके गाने सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल रहा है जिसे हर कोई सुनने के लिए बेताब हो गया है.

अब इंटरनेट पर इस शख्स को लेकर बहस छिड़ गई है कि ये शख्स अरिजीत सिंह है या नहीं? हालांकि ये शख्स देखने में तो अरिजीत सिंह का जुड़वा ही लग रहा है. लेकिन अगर ये अरिजीत सिंह नहीं है और ना ही उसका जुड़वा भाई है तो फिर ये है कौन? अरिजीत सिंह से इसका क्या ताल्लुक है? फिलहाल तो यह तस्वीर गूगल पर ट्रेंड कर रही है.

SOURCE-GOOGLE

कई लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं. गुलाबी शर्ट, चश्मा और साफा पहनकर अरिजीत का गाना गाते हुए नजर आ रहा यह शख्स असल में अरिजीत नहीं है लेकिन इसकी शक्ल यानी आंखें, दांत, मुस्कुराहट और चेहरे की बनावट इस कदर मिलती-जुलती है कि एक नजर में अरिजीत का धोखा होना स्वाभाविक भी है. आइए फिर आज इसका जवाब हम आपको देते हैं.

कहीं दोनों जुड़वा तो नहीं ?

इस शख्स का एक वीडियो इन्टरनेट पर गाना गाते हुए वायरल हो रहा है जिसमे वो गुलाबी शर्ट, चश्मा, और साफा पहना हुआ है. और तो और शख्स अरिजीत सिंह का गाना भी गा रहा था. चेहरा अरिजीत सिंह से इतना मिलता-जुलता है कि अगर अरिजीत सिंह खुद इसे देखें तो पहली बार में धोखा खा जाएंगे.

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: ‘पुलिस ने मुझे घूसे मारे, नोचा, प्रताड़ित किया’, वरुण डागर के साथ खड़ी हुई देश की जनता.

बता दें कि अरिजीत सिंह का ताल्लुक बंगाल से है और खास बात तो यह है कि वायरल हो रहे इस शख्स का भी ताल्लुक बंगाल से ही है. शख्स नॉर्थ 24 परगना जिले की बशीरहाट म्यूनिसिपैलिटी के वार्ड नंबर 23 का रहने वाला है.

कौन है ये शख्स?

वायरल हो रहे शख्स का असली नाम प्रदीप्ता घोष है कई लोग इसे अरिजीत सिंह का जुड़वा भी कह रहे हैं  और ये शक्श बंगाल के बशीरहट में ही टोल टैक्स में काम करता है. प्रदीप्ता ने कहा किउ वो भी बाकी लोगों की तरह अरिजीत सिंह का बहुत बड़ा फैन है. जो अरिजीत सिंह के गानों पर लिप सिंक करके वीडियो अपलोड करता है.

ALSO READ: 2019 के यूपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेन्द्र यादव कि पत्नी शिवांगी ने की आत्महत्या…

उसने ये कभी नहीं सोचा था कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा  इनका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें अरिजीत सिंह समझकर उनके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here