Cat brutally killed: हाल ही में केरल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ एक 32 साल के शख्स ने न सिर्फ़ एक मासूम बिल्ली की बेरहमी से हत्या कर दी, बल्कि उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर दिया। कहा जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए ऐसा किया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है।
फेमस होने के लिए मासूम बिल्ली हत्या
आज के दौर में लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ गया है। यह सिर्फ़ एक-दूसरे से जुड़ने का ज़रिया नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक लोग अपने फ़ोन और कंप्यूटर पर फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर समय बिताते हैं। खैर, ये सब तो ठीक है, लेकिन सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए लोग कोई भी हद पार कर रहे हैं। जी हाँ, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख़्स एक बिल्ली को बेरहमी से मार डालता है।
दरअसल, ये बेहद चौंकाने वाला मामला है। केरल (Kerala) के पलक्कड़ ज़िले (Palakkad district) के चेरपुलस्सेरी (Cherpulassery) निवासी 32 वर्षीय शजीर इंटरनेट सेंसेशन बनने की चाहत में एक मासूम बिल्ली का हत्यारा बन बैठा। उसने न सिर्फ़ बेज़ुबान जानवर को बेरहमी से मार डाला, बल्कि इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर भी कर दिया।
पुलिस ने किया शॉकिंग खुलासा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शजीर के इस अमानवीय कृत्य की हर तरफ से आलोचना होने लगी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जांच में और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि बिल्ली के साथ यह क्रूरता केरल में नहीं, बल्कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में की गई थी।
वही पुलिस ने बताया कि आरोपी शजीर ने पहले बिल्ली को बड़े प्यार से खाना खिलाया, फिर उसे बेरहमी से मार डाला। इसके बाद उसने मरी हुई बिल्ली के कुछ अंगों का वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के जुनून में यह घिनौना कृत्य किया था।
आरोपी पुलिस हिरासत में
फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच कर रही है।