गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कार दुर्घटना में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही इस घटना के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
नाबालिग बच्चे की कार दुर्घटना में मौत
जहाँ पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा के त्योहार रावण दहन की धूम में डूबा हुआ है, वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शक्ति खंड 4 में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। उत्सव और खुशियों के इस माहौल के बीच, एक 6 साल के मासूम नाबालिग बच्चे की कार दुर्घटना में मौत हो जाने से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो
दरअसल यह हादसा गुरुवार दोपहर को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्तिखंड-चार में हुआ। नेड्रिक न्यूज़ की खबर के खबर के अनुसार मृतक बच्चे का नाम युवराज (6 वर्ष) बताया गया है, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह घर के पास लगे दुर्गा पंडाल के सामने खेल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, हादसे के बाद बच्चे का सिर फट गया। वही घटना का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी और सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना में देखा जा सकता है कि कार ने पहले अपने अगले टायर और फिर पिछले टायर से बच्चे को कुचल दिया।
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में शक्तिखंड 4 में क्लाउड नाइन हॉस्पिटल के सामने भयानक कार हादसा. कार हादसे में बच्चे की मौके पर मौत…#UttarPradesh #Ghaziabad #Indirapuram #ShaktiKhand4 #UPPOlice #GhaziabadPolice #Nedricknews @Uppolice @ghaziabadpolice @dgpup pic.twitter.com/ZwXKpAg9L9
— Nedrick News (@nedricknews) October 2, 2025
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गुस्साई भीड़ ने कार चालक को घटनास्थल पर ही रोक लिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया और कार चालक नितिन (निवासी राजेंद्र नगर) को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। इसके अलवा बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें, यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा इस पर्व की खुशियों पर गम का साया डाल गया है। बच्चे की असमय मृत्यु ने परिवार के इकलौते चिराग को बुझा दिया है, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।