Desi Jugaad Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जो देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। उनमें से एक वीडियो खासतौर पर चर्चा में है, जिसमें एक व्यक्ति ने बाइक पर लकड़ी ले जाने का ऐसा अनोखा और खतरनाक जुगाड़ किया है कि लोग देखते ही रह गए। यह वीडियो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जुगाड़ का अनोखा तरीका, बाइक पर लगे दो अतिरिक्त पहिए- Desi Jugaad Viral Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी बाइक पर पीछे की ओर दो अतिरिक्त पहिए लगाकर लकड़ी को सुरक्षित और बड़े आराम से ले जाने का तरीका निकाला है। यह बंबू की लकड़ी इतनी लंबी और भारी दिख रही थी कि इसे बाइक पर सीधे ले जाना नामुमकिन था, लेकिन इस अनोखे जुगाड़ ने इस समस्या का ऐसा समाधान निकाला कि देखने वाले दंग रह गए।
इस तरह के दो अतिरिक्त पहिए बाइक के पिछले हिस्से में ऐसे लगाए गए हैं कि बाइक के संतुलन में कोई दिक्कत नहीं आ रही। इस कारण चालक आसानी से लकड़ी को साथ लेकर निकल सकता है। यह देसी जुगाड़ एक तरफ मजाक जैसा दिखता है, तो दूसरी तरफ इसकी क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने इसे “भयंकर जुगाड़” करार दिया और इसके दिमाग की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, “इसे कहते हैं भयंकर जुगाड़।” वहीं कुछ ने बिहार की लोकल क्रिएटिविटी पर भी मज़ाक उड़ाया। एक अन्य ने लिखा, “Bihar is not even for expert।”
Bihar🫡 pic.twitter.com/IRPFQtiUYR
— rareindianclips (@rareindianclips) May 21, 2025
इस वीडियो के जरिए साफ़ दिख रहा है कि जहां संसाधन कम होते हैं, वहां लोगों की सूझबूझ और नवाचार की कोई कमी नहीं होती। देसी जुगाड़ की यह मिसाल यह साबित करती है कि भारत के छोटे शहर और गांवों में लोग कठिन परिस्थितियों में भी समाधान खोजने में पीछे नहीं रहते।
खतरे के बावजूद हँसी और हैरानी का मिला मेल
हालांकि यह जुगाड़ देखने में मजेदार और क्रिएटिव लगता है, पर इसके साथ सुरक्षा की चिंता भी जुड़ी है। बाइक पर अतिरिक्त पहिए लगाना और भारी लकड़ी को लेकर चलना कभी भी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में इस वीडियो ने लोगों के दिल में हँसी के साथ-साथ चिंता भी पैदा की है।
लेकिन फिर भी, इस जुगाड़ के पीछे की मेहनत, समझदारी और परिस्थितियों से लड़ने की भावना को नकारा नहीं जा सकता। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है।
और पढ़ें: Viral Video: मीडिया पर वायरल हुआ इंसानियत और एकता का संदेश देने वाला वीडियो