Magician Suhani Shah: सुहानी शाह (Suhani Shah) एक प्रसिद्ध भारतीय मेंटलिस्ट (Indian Mentalist), जादूगर और यूट्यूबर हैं, जिन्होंने हाल ही में इटली (Italy) में आयोजित FISM 2025 (World Championship of Magic) में ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर’ (Best Magic Creator) का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस पुरस्कार को “जादू की दुनिया का ऑस्कर” (Oscars of the Magic World) भी कहा जाता है, और सुहानी यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। तो चलिए आपको इस लेख में सुहानी शाह के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कौन है जादूगर सुहानी शाह?
ऐसे तो आप ने कई मैजिक शो देखे होंगे और उनमे जो मैजिशियन को भी देखा होगा. लेकिन कभी ये सोचा है ये मैजिशियन इतिहास भी रच सकते है. ऐसी ही एक जादूगरनी के है सुहानी शाह जिन्होंने हाल ही में इटली (Italy) में आयोजित FISM 2025 (World Championship of Magic) में ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर’ (Best Magic Creator) का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह अवार्ड दुनिया भर के जादूगरों के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। सुहानी की इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक जादूगर मंच पर एक नई पहचान दिलाई है।
सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। हैरानी की बात यह है कि सुहानी शाह ने औपचारिक शिक्षा केवल पहली कक्षा तक ही प्राप्त की है। जादू के अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने कम उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था। उनका मानना है कि अनुभवों ने उन्हें स्कूल से कहीं ज़्यादा सिखाया है। सुहानी ने 7 साल की उम्र में जादू करना शुरू कर दिया था। उनका पहला स्टेज शो 1997 में अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने एक जादूगर के रूप में शुरुआत की और बाद में जादूगर बन गईं। जादू, जादू का एक उप-प्रकार है जिसमें दर्शकों के विचारों को पढ़ने और प्रभावित करने के लिए मानसिक कौशल, मनोविज्ञान और मानव व्यवहार की समझ का उपयोग किया जाता है।
खुद को बताती है माइंड रीडर
जैसे की आप ने उपर पढ़ा ही की सुहानी सिर्फ क्लास 1 तक ही स्कूल गयी है. लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद को माइंड रीडर बताया था. इतना ही वो एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, साथ ही एक अच्छी लाइफ कोच भी है. इसके अलवा उन्होंने 5 किताबे भी लिखी है. आपको बता दें, सुहानी शाह ने अभी देश-दुनिया में 5000 से अधिक लाइव परफॉरमेंस दे चुकी है.
वही सुहानी शाह ने इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “हम जीत गए।” उनकी इस जीत ने भारत को वैश्विक जादू के मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। यह पुरस्कार उन कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए जादू की पहुँच का विस्तार किया है। सुहानी शाह को यह सम्मान उनकी अद्भुत प्रतिभा और ऑनलाइन दुनिया में जादू को लोकप्रिय बनाने के लिए मिला है।