नदी में चलती दिखी महिला तो नर्मदा देवी मानकर पूजने लगे लोग, ये रही सच्चाई…

JABALAPUR VIRAL LADY
SOURCE- Amarujala

भारत में चमत्कार करना आज आम बात हो गयी है. लेकिन कुछ ही ऐसे चमत्कार या कह लें कि जादू हैं जिसे आप देखने के बाद दावे से ये बात कह सकते हैं कि हां ये कुछ नया है या कुछ अलग है जिसे सिर्फ करने वाला ही जान सकता है. लेकिन आजकल तो सोशल मीडिया पर इस तरह के चीज़ों के जरिए वायरल होने का अलग ही ट्रेंड चल रहा है.

आए दिन कोई कुछ कांड करके सोशल मीडिया पर वायरल हो जा रहा है. ठीक ऐसा ही अंधा चमत्कार मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ है जहाँ एक आम महिला को लोग कथित वीडियो में ‘नर्मदा माँ’ मानकर पूजा करने लगे हैं. और इसके पीछे की जो वजह बताई वो ये थी कि वो महिला पानी पर चल सकती है और पानी में उसके कपड़े भी गीले नहीं होते.

अफवाह की जड़ थी एक वीडियो. लेकिन सच्चाई से कोसों दूर थी.जिसका खंडन उस महिला ने खुद ही किया है. उसने खुद कहा है कि वह पानी पर नहीं बल्कि उथले पानी पर चल रही थी जहाँ पानी कम था. जिसकी अफवाह के बाद भारी संख्या में लोग नर्मदा के तट पर उसकी पूजा करने पहुंच गए. बात किसी कि आस्था को ठेस पहुँचाना नहीं बल्कि ये है कि क्या हम आजकल हवा हवाई की दुनिया में जी रहें हैं जहाँ किसी चीज़ को जांचे परखे बिना ही फैसला ले ले रहे हैं.

क्या थी सच्चाई?

दरअसल वो महिला परिक्रमा करने निकली थी. और उन्होंने बताया कि नदी के जिस हिस्से में वह चल रही थी, वहां पानी कम था. वो कोई देवी नहीं है, इसमें कोई चमत्कार और सिद्धि नहीं है. महिला ने बताया कि मैं अपनी श्रद्धा से परिक्रमा करने निकली थी. उन्होंने बताया कि अगर किसी को चोट, मोच लगी रहती है तो मैं उन्हें देसी दवाई बता देती हूं. मैं तो अपने हाथ से किसी को कुछ नहीं देती.

LADY WALKIN IN RIVER
Source-Google

ALSO READ: उर्फी जावेद 2.0: दिल्ली की इस वायरल गर्ल के बारे में जानिए सबकुछ

महिला ने ये भी बताया कि उसे जहां जाने का रास्ता नहीं मिलता था, वहां वो नदी के पानी में उतर जाती थी, सीने तक के पानी में मैं चलती थी. मुझे थोड़ा बहुत तैरना आता है. अब लोग ‘चमत्कार, सिद्धि, नर्मदा मैया’ जैसी बातें कह वीडियो शेयर करने लगे और महिला से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

कौन है महिला?

वायरल हुई महिला का नाम ज्योति बाई रघुवंशी है. और वो नर्मदापुरम जिले के रहने वाली हैं. उनकी उम्र 51 साल है. उनके लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी. बीते साल वह अपने परिवार को बताए बिना ही घर से निकल गयी थी. उनका कहना है कि वह नर्मदा की परिक्रमा कर रही थीं.

ALSO READ: हथौड़ी उठाई और 9 महीने में बना डाली सड़क, ऐसी है उत्तराखंड के माउंटेन मैन ‘दशरथ मांझी’ की कहानी

महिला ने खुद बताया कि वह कभी-कभी परिक्रमा के दौरान नर्मदा के उथले पानी में उतर जाती हैं. उन्होंने कहा कि नहाने के बाद अकसर पूजा-पाठ में समय लगने की वजह से उनके कपड़े सूख जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here