Muzaffarnagar: IPS अभिषेक यादव ने किया ऐसा काम कि ट्रांसफर होने पर लोगों का रिएक्शन देख आप भी हो जाएंगे भावुक

0
562
Muzaffarnagar: IPS अभिषेक यादव ने किया ऐसा काम कि ट्रांसफर होने पर लोगों का रिएक्शन देख आप भी हो जाएंगे भावुक

अभिषेक यादव 2012 बैच के IPS अधिकारी थे, जिन्होंने मुज्जफ़रनगर जिले में एक लंबा कार्यकाल पूरी ईमानदारी से निभाया। मुज्जफ़रनगर जिले में सेवा देने के बाद अब उनको सरकार ने मथुरा जिले की जिम्मेदारी सौंप दी है।

IPS अधिकारी ट्रांसफर होने पर उन्हें लोगों और साथी पुलिसकर्मियों से जो सहयोग मिला उसे लेकर उन्होंने भावुक पोस्ट साझा किया। शेयर किए पोस्ट में अभिषेक यादव ने लिखा- ‘कहते हैं सरकारी कर्मचारियों का कोई घर नहीं होता। हमेशा यहां से वहा घूमते रहते हैं, किसी जगह को अपना नही कह सकते। कुछ हद तक ये सही भी होता है। लेकिन कभी कभार जीवन में भगवान ऐसे मौके देता है जो अविस्मरणीय बन जाते हैं।’

IPS अधिकारी अभिषेक यादव ने आगे लिखा- मुज्जफरनगर जिले के लोगों के साथ बिताया ‘पल मेरे लिए एकदम ऐसा ही है। पुलिस एवम राजस्व विभाग से लेकर जनप्रतिनिधिगण एवम पत्रकार बंधुओं से लेकर समाज के व्यापारीगण, संभ्रांत नागरिक, धर्मगुर, अधिवक्ता, डॉक्टर्स, खिलाड़ी एवम एक एक नागरिक का इतना स्नेह और साथ मिला जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था।’

‘पुलिस विभाग के मेरे समस्त साथियों ने मिलकर कई ऐसे काम किए जो शायद पहले कभी नहीं हुए थे। मुजफ्फरनगर पुलिस की गत तीन वर्षो को उपलब्धियों का श्रेय उन समस्त आरक्षी, उप निरीक्षक, निरीक्षक व राजपत्रित अधिकारियों को जाता है जिन्होंने निरंतर बेहतरीन परिणाम दिए। 

मुजफ्फरनगर पुलिस के समस्त परिवार को मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद जिनके बिना इसमें कुछ भी संभव न होता। कई जगह कार्य किया परंतु यहां जैसा मीडिया परिवार कहीं न देखा। हमारे हर एक प्रयास में बिलकुल भाइयों की तरह सबने साथ दिया, उसके लिए बहुत बहुत आभार।’

IPS अधिकारी ने आगे कहा कि ‘यूं तो पब्लिक हमेशा हमारे साथ होती है पर जीरो ड्रग्स अभियान एवम कोविड महामारी के दौरान जिस प्रकार जनता ने साथ एवम सहयोग दिया वो शायद ही मैं जीवन में कभी भूल पाऊं। लाखों यादें उस सहयोग उस साथ की संग लेकर जा रहा हूं। मुझे प्रसन्नता है की पुलिस विभाग में दिन रात काम करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए कुछ बेहतर सुविधाएं बनाने का सपना यहां सच करने का मौका मिला। और उसकी चहुमुखी प्रशंशा से ये विश्वास भी बढ़ा कि हम सही पथ पर हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारी टीम ने हमेशा ये प्रयास किया की जनता में विश्वास एवम सुरक्षा व अपराधियों में भय की भावना स्थापित कर सकें।’ ‘एक मिसाल कायम कर सकें की पुलिस को कैसा होना चाइए, गलत काम करने वालो में एक डर हो को इसका फल अवश्य भुगतान पड़ेगा चाहे वो कोई भी हो। इसमें हम कितने सफल रहे ये केवल मुजफ्फरनगर वासी ही बता सकते हैं परंतु प्रयास निरंतर जारी रहेगा।’ ‘बहुत से लोग हैं जिनका शायद नाम न ले पाया या जिक्र न कर पाया परंतु अंतर्मन से सबका बहुत बहुत धन्यवाद।’

IPS अधिकारी ने सभी के प्रेम और स्नेह के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा- ‘अंत में पुन: आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद इस आपार प्रेम एवम स्नेह के लिए और यदि कभी भूलवश किसी का दिल दुखाया हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थना भी।’

बता दें कि अभिषेक यादव ने बतौर IPS अपना कार्यभार बखूबी संभाला। ड्यूटी पर तैनात होने के दौरान उन्हें वहां के लोगों से अपने पुलिसकर्मी सहयोगियों से खूब प्यार और सपोर्ट मिला। अभिषेक यादव के तबादले पर लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और सम्मान दिया। साथ ही उन्हें आगे के कार्यभार के लिए शुभकामनाएं भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here