New Delhi Railway Incident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत खिड़की-गेट से सामान लेकर घुस रहे यात्री

Delhi RAILWAY News , Delhi RAILWAY Incident
Source: Google

New Delhi Railway Incident: शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े :Sambhal violence case: जामा मस्जिद की दीवारों पर लगे हिंसा के 74 उपद्रवियों के पोस्टर जारी, पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई . 

जानें क्या है पूरा मामला ? 

बीती रात प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे यात्रीयो की भीड़ के कारण शनिवार रात नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो हाई है। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दिल्ली के एलजी ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया।

आपको बता दें, इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई। डीसीपी ने बताया कि सीएमआई के अनुसार स्टेशन पर हर घंटे 1,500 जनरल टिकटों की भी बिक्री हुई और ये यात्री भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। इसके चलते प्लेटफॉर्म 14 और प्लेटफॉर्म 16 पर एस्कलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि बचाव कार्य में मदद के लिए अधिकारियों ने तुरंत मौके पर बचाव दल और दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कुछ यात्रियों को चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि स्टेशन पर हालात नियंत्रण में हैं। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल के जवान मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

तेजस्वी यादव ने घटना पर दुख जताया और रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए. तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से मची अव्यवस्था और असामयिक मौतों से मन दुखी है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालु अपनी जान गंवा रहे हैं और डबल इंजन की सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर लीपापोती कर पीआर करने में व्यस्त है. आम लोगों और श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया मैनेजमेंट, वीआईपी लोगों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं तक सीमित है.” उन्होंने आगे कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here