Viral News: सोशल मीडिया और इंटरनेट की इस तेज रफ्तार दुनिया में जहां रोजाना सैकड़ों अजीब खबरें सामने आती हैं, वहीं कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो दिल को अंदर तक हिला देती हैं। चीन से आई एक ऐसी ही खबर ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था, बल्कि दुनियाभर के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि तकनीक की चाह और स्टेटस सिंबल बनने की दौड़ इंसान को कहां तक ले जा सकती है।
ये मामला है चीन के वांग शांगकुन नाम के एक युवक का, जिसने साल 2011 में महज 17 साल की उम्र में आईफोन और आईपैड खरीदने के लिए अपनी एक किडनी बेच दी थी। उस समय दुनिया में आईफोन 4 और आईपैड 2 का जबरदस्त क्रेज था, और वांग भी अपने दोस्तों की तरह ये महंगे गैजेट्स खरीदना चाहता था। लेकिन घर की आर्थिक हालत कमजोर थी और परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे उसकी यह ख्वाहिश पूरी कर सकें।
ब्लैक मार्केट में की किडनी की डील- Viral News
इसी चाहत में वांग ने एक खतरनाक और गलत रास्ता चुन लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने ब्लैक मार्केट के जरिए एक गैंग से संपर्क किया और 22,000 युआन (करीब 3,000 डॉलर) में अपनी एक किडनी बेच दी। अवैध तरीके से और बेहद अस्वच्छ माहौल में हुई यह सर्जरी उसके जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित हुई।
सर्जरी के बाद वांग ने अपने पसंदीदा गैजेट्स तो खरीद लिए एक आईफोन और एक आईपैड। लेकिन कुछ ही समय में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे गंभीर किडनी इंफेक्शन हो गया और दूसरी किडनी पर दबाव बढ़ने लगा। अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह डायलिसिस पर निर्भर है और बिस्तर से उठ भी नहीं सकता।
सोशल मीडिया पर फिर उठा पुराना ज़ख्म
यह पुरानी घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। लोग इस मामले को आज भी एक सीख की तरह देख रहे हैं कि तकनीक और दिखावे की लालसा कैसे इंसान को बर्बाद कर सकती है।
एक यूजर ने लिखा, “iPhone हर साल आता है, लेकिन जिंदगी सिर्फ एक बार। यह सबसे बड़ा सबक है।”
एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, “ये दुनिया का सबसे महंगा iPhone था, इसकी कीमत थी एक पूरी जिंदगी।”
कई लोगों ने इस पर चिंता जताई कि आज की युवा पीढ़ी गैजेट्स और ट्रेंड्स के पीछे इतनी अंधी दौड़ में शामिल हो चुकी है कि वे अपने शरीर और भविष्य की परवाह भी नहीं कर रहे।
युवाओं के लिए एक चेतावनी
वांग की यह कहानी सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी के लिए चेतावनी है। अपने सपनों और इच्छाओं के पीछे भागना गलत नहीं, लेकिन अगर वह रास्ता आपकी सेहत और जिंदगी को दांव पर लगाता है, तो वह ख्वाहिश नहीं, तबाही बन जाती है।
और पढ़ें: Badri cow Farming: 4 लीटर दूध, लेकिन घी ₹5500 किलो! पहाड़ों की ये देसी गाय कर रही कमाल