Viral Video: चाटे पर चाटे…बीच सड़क पर लड़की ने युवक को खूब पीटा, जानिए किस बात पर हुआ विवाद?

Viral Video: चाटे पर चाटे…बीच सड़क पर लड़की ने युवक को खूब पीटा, जानिए किस बात पर हुआ विवाद?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती सड़क पर सरेआम युवक को जमकर पीटती हुई नजर आ रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि युवती एक शख्स को बीच सड़क पर चाटे ही चाटे मारती है। वहीं ट्रैफिक पुलिस बीच-बचाव के लिए आती भी है, लेकिन लड़की नहीं मानती और इसके बाद भी उस शख्स को मारती रहती है।

 

वायरल वीडियो से जुड़ा ये मामला क्या है? ऐसा क्या हुआ, जो युवती अपना आपा खो बैठी और बीच सड़क पर यूं काफी देर तक बवाल काटती रही? क्या हुआ, जो लड़की ने इस शख्स को चाटे पर चाटे मारे? आइए पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं…

है क्या ये पूरा मामला?

ये वायरल वीडियो शुक्रवार 30 जुलाई का है। दरअसल, वीडियो में जिस शख्स को लड़की बुरी तरह मार रही है, वो एक कैब ड्राइवर है। लड़के का नाम सआदत अली है। जानकारी के मुताबिक सआदत अली शुक्रवार रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट से लौट रहा था। इस दौरान उसके साथ दाऊद अली और इनायत अली नाम के दो और लोग भी गाड़ी में मौजूद थे। 

लड़की ने लगाए ये आरोप

लखनऊ के कृष्णानगर के अवध चौराहे पर युवती सड़क पर पैदल जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही सआदत की गाड़ी युवती को लग गई। लड़की का आरोप है कि सआदत अली  लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची। इसके बाद युवती ने उसे गाड़ी संभलकर चलाने को कहा, तो वो उससे बहस करने लगा। यही नहीं खबरों के मुताबिक कैब ड्राइवर ने युवती को गाली दी और मौके से भागने की कोशिश की।

हालांकि इस दौरान वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने कैब ड्राइवर को रोक दिया। जैसे ही ड्राइवर कैब से उतरा युवती ने उसकी जमकर मारपीट शुरू कर दी। लड़की ने उसका गिरेबान पकड़ा और एक के बाद एक कई चाटे जड़ दिए। 

जहां एक तरफ लड़की कैब ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गाली गलौज करने का आरोप लगा रही है। तो वहीं दूसरी ओर कैब ड्राइवर ये आरोप लगा रहा है कि लड़की ने गाड़ी साइड मिरर और उसका फोन तोड़ा। 

पुलिस ने लिया ये एक्शन

इस मामले को लेकर शुक्रवार रात को चौराहे पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। विवाद बढ़ता देख ट्रैफिक पुलिस ने थाने में फोन किया और पुलिस को बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर कैब ड्राइवर और उसके साथ मौजूद दोनों लोग को पकड़ लिया। युवती ने मामले में कोई भी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते ड्राइवर सआदत अली और उसके दोनों भाईयों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया।

सोशल मीडिया पर घटना को लेकर क्या कह रहे लोग?

जब ये घटना घट रही थी तो किसी ने अपने फोन से वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। लोग कहते नजर आ रहे हैं कि भले ही गलती कैब ड्राइवर की थी, लेकिन युवती को इस तरह से मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। 

एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘लड़की को किसने हक दिया किसी पर हाथ उठाने का? कोई बताओ IPC में कोई धारा हो, जिसके तहत कोी भी खुद सजा दे सकता है? इस मामले की जांच होनी चाहिए और सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, इस लड़की पर भी और अगर लड़के ने कुछ गलत किया है तो उस पर भी।’

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा- ‘ये गरीब लड़का अगर पलटकर हाथ उठा देता, तो ये लड़की ना जाने क्या क्या लिखा देती। नारी सशक्तिकरण का एक नमूना। पढ़ेगीं बेटियां, तो बढ़ेगी बेटियां। इस तरह से बढ़ेगी बेटियां तो अपराध भी बढ़ेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here