बागेश्वर वाले बाबा की कमाई का मुख्य श्रोत क्या है?

Income Source of Bageshwar Baba
Source- Google

Income Source of Bageshwar Baba in Hindi – बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की संख्या में श्रदालु आते हैं. दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनते हैं और इसके साथ के एक बड़ा दरबार लगाते हैं और दरबार में आए लोगों के बारे में किसी के बिना बताए ही मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं वहीं इस चमत्कार को लेकर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश-विदेश में प्रसिद हैं और लाखों की संख्या में श्रदालु उनके दर्शन करने के लिए जाते हैं.

वहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जब भी कई जाते हैं श्रद्धालु के साथ-साथ उनके आगे पीछे कई गाड़ियां साथ ही उनकी सिक्यूरिटी में मौजूद लोग और कई सारे दरबार में काम करने वाले लोग आगे पीछे चलते हैं और इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इन सभी चीजों की व्यवस्था करने में खर्चा होता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बता की जानकारी देने जा रहे हैं कि महाराज धीरेंद्र शास्त्री के इनकम का जरिया क्या है.

Also Read-बागेश्वर धाम पर सुनवाई के दौरान क्यों भड़क गए जज? यहां समझिए पूरा मामला. 

बागेश्वर बाबा की आर्थिक स्थिति थी काफी खराब

bageswar maharaj
Source- Google

एक रिपोर्ट के अनुसार, बागेश्वर बाबा ने बाते है कि उनके उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. उनके घर में खाने का अभाव था. उनके पास रहने के लिए एक कच्चा मकान था. घर बरसात के दिनों में टपकता था. इसी के साथ ये भी कहा कि वह अपने दादा जी को ही गुरु मानते हैं. नौ साल की उम्र से दादा जी के साथ मंदिर जाने लगे थे. उनसे ही उन्होंने रामकथा कहना सीखा है. वहीं धीरेंद्र कृष्ण ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई की है साथ ही बीए की डिग्री भी ली है.

Bageshwar Baba Fee and Income Source

bageswar
Source- Google

धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से कहा था कि कथाओं के नाम पर बहुत लोग बहकाते हैं कि बहुत महंगा है, बहुत कॉस्टली है. सच तो ये है कि हमने कभी कथा के लिए दक्षिणा नहीं मांगी है. जो व्यवस्था है, सिर्फ व्यवस्था मांगी है. पंडाल ज्यादा चाहिए होता है, बहुत लोग पागल हुए रहते हैं बागेश्वर धाम के लिए. भंडारा चाहिए रहता है. कलाकार जो आते हैं उनकी व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था और अन्नपूर्णा भंडारा जो चल रहा है उसके लिए सहयोग. बाकी ये कभी नहीं कहा कि 50 लाख या एक करोड़ देना है. व्यवस्था में चाहे जितना खर्च हो जाए, कथा बिल्कुल भी महंगी नहीं है, ये बेफिजुली की अफवाह है. इसलिए कथाओं को वही लें, जो व्यवस्था बना पाएं. खेल बिल्कुल न समझें.’

जानिए धीरेंद्र शास्त्री की कमाई का जरिया

Income Source of Bageshwar Baba – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्ण की हर महीने की कमाई 3.5 लाख रुपये है और ये कमाई फिक्स नहीं है क्योंकि उनकी संस्था कोई कंपनी या बिजनेस नहीं है. उनके पास करोड़ों सनातनियों का प्यार है. कोई कुछ दे जाता है और कोई कुछ चढ़ा जाता है. हंसते हुए उन्होंने कहा था कि जितने सनातनी उतनी कमाई. इससे अंदाजा लगा लो.

Also Read- जानिए कैसे कर सकते हैं बागेश्वर धाम के महाराज के दर्शन. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here