Top 10 Donors: भारत का सबसे बड़ा ‘दानवीर’ कौन ? टाटा और अंबानी भी रह गए हैं पीछे

top donors, Top 10 donors in India
Source - Google

Top 10 donors in India : हर साल देश में सबसे ज्यादा दान देने वाले अरबपतियों की लिस्ट जारी की जाती है. इस साल 119 अमीरों ने कुल मिलाकर 8,445 करोड़ रुपये का दान दिया है, जो पिछले साल से 59% और तीन साल पहले से 200% ज्यादा है. कहते है ज्ञान बाटने से कम नहीं बढ़ता ही है, वैसे ही दान देने से कभी धन खत्म नहीं होता है बढ़ता है. इस बात का जीता जगता गवाह ये अरबपति है, जो करोड़ो का दान करते है. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी की लिस्ट के मुताबिक 2023 के टॉप 10 दानवीरों ने 5806 करोड़ रुपये दान में दिए है. जबकि पिछले साल फाइनेंशियल ईयर 2022 में यह रकम 3,034 करोड़ रुपये थी. इंडिया फिलैंथ्रोपी की लिस्ट में टॉप पर शिव नाडर हैं, और साथ ही निखिल कामथ सबसे कम उम्र के दान देने वाले बने हैं.

और पढ़ें : Top 5 exams : ये हैं भारत की सबसे कठिन परीक्षाएं 

दोस्तों, आईये आज हम आपके साथ एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी की लिस्ट के मुताबित 2023 के टॉप 10 दानवीरों के बारे में बताएंगे, साथ ही सबसे ज्यादा दान देने वाले शिव नाडर के बारे में बताएंगे.

दानवीरों की लिस्ट में टॉप पर शिव नाडर

Top 10 donors in India Shiv Nadar : दानवीरों की लिस्ट में आईटी कंपनी HCL के को-फाउंडर 78 साल के शिव नाडर ने अपनी टॉप पोजीशन पिछले साल की तरह ही बरकरार रखी है. शिव नाडर ने 2023 में 2,042 करोड़ रुपये का दान दिया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने हर दिन 5.6 करोड़ रुपये दान किए होंगे. हम आपको बता दे कि 2008 में, भारत सरकार ने आईटी उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

Shiv Nadar,
Source – Google

टॉप दानवीरों की लिस्ट – Top 10 donors in India

Top 10 Donors
Source – Google
  • इस लिस्ट में पहले स्थान पर आईटी कंपनी HCL के को-फाउंडर शिव नाडर है. 2023 में 2,042 करोड़ रुपये का दान दिया है.
  • इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर-चेयरमैन अजीम प्रेमजी हैं. जिन्होंने 1,774 करोड़ रुपये का दान दिया है.
  • इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी है जिन्होंने 376 करोड़ रुपये का दान दिया है.
  • इस लिस्ट में चौथे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला है जिन्होंने 287 करोड़ दान दिया है.
  • इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर गौतम अडानी है.
  • इस लिस्ट में छठे स्थान पर बजाज है.
  • इस लिस्ट में सातवें स्थान पर अनिल अग्रवाल है.
  • इस लिस्ट में आठवें स्थान पर नंदन निलेकणी है.
  • इस लिस्ट में नौवें स्थान पर साइरस एंड अदार पूनावाला है.
  • इस लिस्ट में दसवें स्थान पर रोहिणी निलेकणी है.

और पढ़ें : Top 10 costly watch : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here