दुनिया की 10 सबसे महंगी घड़ियों की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप, बन सकती है एक हाइ बजट बॉलीवुड फिल्म

You will be shocked to hear the price of the world's 10 most expensive watches
Source: Google

ऐसा कहा जाता है कि आपके हाथ पर बंधी घड़ी समय के अलावा आपके अच्छे और बुरे समय के बारे में भी बताती है। दरअसल, आजकल घड़ियां इतनी महंगी हो गई हैं कि लोग उन्हें पहनने के बाद आपका स्टैंडर्ड आंकते हैं, ऐसे में अगर आप भी महंगी घड़ियों का शौक रखते हैं, तो आज हम आपके लिए दुनिया की 10 ऐसी घड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।  इन घड़ियों की गिनती दुनिया की सबसे लग्जीरियस घड़ियों में की जाती है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते विश्व की नामी गिरामी शख्सियत इन्हें महंगे महंगे दामों पर खरीदती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से:

और पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 सबसे पॉपुलर स्कूटर, खरीदते वक्त नहीं पड़ेगा आपकी जेब पर असर 

ग्रैफ डायमंड्स हेलुसिनेशन (Graff Diamonds Hallucination Watch) 

ग्रैफ़ डायमंड्स हेलुसिनेशन वॉच दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है। इसमें अलग-अलग रंग और कट के 110 कैरेट के हीरे लगे हैं। इन्हें प्लैटिनम ब्रेसलेट पर सजाया गया है। 2014 में लॉन्च हुई इस घड़ी की कीमत 458 करोड़ है। आजकल इतने पैसे में तो एक हाई बजट फिल्म भी बन सकती है।

Graff Diamonds Hallucination Watch
Source: Google

ग्रैफ़ डायमंड्स द फ़ेसिनेशन (Graff Diamonds The Fascination)

ग्रैफ़ डायमंड्स द फ़ासिनेशन की कीमत लगभग 329 करोड़ रुपये है, इस घड़ी में 152.96 कैरेट के सफेद हीरे और बीच में 38 कैरेट का नाशपाती के आकार का हीरा डायल है, जिसे अंगूठी के रूप में भी पहना जा सकता है।

Graff Diamonds The Fascination
Source: Google

पटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम (Patek Philippe Grandmaster Chime)

तीसरे नंबर पर पटेक फिलिप की ग्रैंडमास्टर चाइम 6300A-010 है। इसकी कीमत 258 करोड़ है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डायल हैं। यह इस कंपनी द्वारा बेची जाने वाली सबसे महंगी घड़ी है। इसे 2019 में बनाया गया था।

Patek Philippe Grandmaster Chime
Source: Google

ब्रेगेट ग्रांडे कॉम्प्लिकेशन मैरी एंटोनेट (Breguet Grande Complication Marie Antoinette)

दुनिया की चौथी सबसे महंगी घड़ी है ब्रेगेट ग्रांडे कॉम्प्लिकेशन मैरी एंटोनेट। इसकी कीमत 250 करोड़ है। ये एक एंटिक घड़ी है. इसे बनाने में करीब 40 साल का समय लगा। इसे 1827 में बनाया गया था और ये 1900 में चोरी भी हो चुकी है। हालांकि, अब ये एक म्यूजियम में सुरक्षित है।

Breguet Grande Complication Marie Antoinette
Source: Google

जैगर-लेकोल्ट्रे जोएलेरी 101 मैनचेटे (Jaeger-LeCoultre Joaillerie 101 Manchette)

पांचवी सबसे महंगी घड़ी है जैगर-लेकोल्ट्रे जोएलेरी 101 मैनचेटे। इसकी कीमत 216 करोड़ है। इसे खासतौर पर यूके की महारानी एलिजाबेथ II के लिए बनाया गया था। इसका निर्माण 2012 में हुआ था।

Jaeger-LeCoultre Joaillerie 101 Manchette
Source: Google

चॉपर्ड 201- कैरेट (Chopard 201-Carat)

दुनिया की सबसे छठी महंगी घड़ी है चॉपर्ड 201- कैरेट। इसकी कीमत 208 करोड़ है। इसमें 847 हीरे जड़े हैं जो कुल 201 कैरेट के हैं। इसका निर्माण 2000 में हुआ था।

Chopard 201-Carat
Source: Google

पाटेक फिलिप हेनरी ग्रेव्स सुपरकॉम्प्लिकेशन (Patek Philippe Henry Graves Supercomplication)

दुनिया की सातवीं सबसे महंगी घड़ी पाटेक फिलिप हेनरी ग्रेव्स सुपरकॉम्प्लिकेशन है। इसकी कीमत 200 करोड़ है। ये घड़ी 1933 में बनाई गई थी। इसे बनाने में करीब 7 साल का वक्त लगा था।

Patek Philippe Henry Graves Supercomplication
Source: Google

रोलेक्स पॉल न्यूमैन डेटोना (Rolex Paul Newman Daytona)

आठवीं सबसे महंगी घड़ी का खिताब रोलेक्स के पास है। कंपनी की पॉल न्यूमैन डेटोना की कीमत 155 करोड़ है। यह कीमत एक बोली में लगाई गई थी। इसका निर्माण 1968 में हुआ था।

Rolex Paul Newman Daytona
Source: Google

जैकब एंड कंपनी बिलियनेयर वॉच (Jacob & Co. Billionaire Watch)

दुनिया की नौवीं सबसे महंगी घड़ी जैकब एंड कंपनी बिलियनेयर वॉच है। इसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है।

Jacob & Co. Billionaire Watch
Source: Google

पाटेक फिलिप स्टेनलेस स्टील रेफ. 1518 (Patek Philippe Stainless Steel Ref. 1518)

दुनिया की दसवीं सबसे महंगी घड़ी पटेक फिलिप स्टेनलेस स्टील रेफ 1518 है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है।

Patek Philippe Stainless Steel Ref. 1518
Source: Google

और पढ़ें: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 6 कार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here