Home Blog Page 1129

बंटी और बबली 2 से लेकर पृथ्वीराज तक…यशराज की ये 5 बड़ी फिल्में आएगी थिएटर्स में...

कोरोना महामारी की वजह से बीते साल मार्च महीने के बाद बेहद ही कम फिल्में अब तक थिएटर में रिलीज हो पाई है। महीनों तक थिएटर्स बंद पड़े थिएटर्स भले ही अब पूरी तरह से खुल चुके हो, लेकिन अभी तक कोई भी बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है। अगर आप थिएटर में किसी बढ़िया फिल्म के रिलीज होने का इंतेजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 

दरअसल, इसी साल यशराज फिल्म्स की पांच फिल्में रिलीज होने जा रही है। जिसकी डेट भी सामने आ चुकी है। जी हां, यशराज फिल्म्स ने अपनी 5 अपकमिंग फिल्म की डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसमें बंटी और बबली 2, शमशेरा और पृथ्वीराज जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। आइए आपको बताते हैं कि यशराज फिल्म्स की अपकमिंग मूवी की रिलीज डेट समेत कुछ अन्य जानकारियां आपको दे देते हैं…

संदीप और पिंकी फरार

सबसे पहले जो यशराज फिल्म्स जो मूवी रिलीज करने जा रहा है, वो संदीप और पिंकी फरार है। इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए अब आपको ज्यादा इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। ये मूवी अगले ही महीने यानी 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है। मूवी की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे।

बंटी और बबली 2

अब बात करते है दूसरी फिल्म बंटी और बबली 2 की। ये फिल्म 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। साल 2005 में बंटी और बबली फिल्म आई थी, जिसमें रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। वहीं इस मूवी में 11 साल बाद सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। 

शमशेरा

मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये मूवी 25 जून 2021 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। मूवी के डायरेक्टर करण मल्होत्रा है, जबकि इसे प्रोड्यूसर आद‍ित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स ने किया है। 

जयेशभाई जोरदार

अगली फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी ये मूवी 27 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। 

पृथ्वीराज

यशराज की एक और बड़ी फिल्म जो इसी साल रिलीज होने जा रही है, वो पृथ्वीराज है। इस फिल्म से अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। इसके अलावा मूवी में संजय दत्त और सोनू सूद भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज की जाएगी। 

IPL इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

0

IPL के 14 वें सीजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। आने वाले कुछ ही दिनों में IPL-14 का शेड्यूल जारी हो सकता है। उससे पहले आज चेन्नई में इस सीजन के लिए ऑक्शन (IPL Auction) होने वाला है। तैयारियां पूरी हो गई है…सभी 8 फ्रेंचाइजियां अपने-अपने टीम में नए सीजन के लिए कुछ स्टार खिलाड़ियों को शामिल करने वाली है।

पंजाब किंग्स के पास उपलब्ध राशि 53 करोड़ से ज्यादा है। जो 8 टीमों में सबसे ज्यादा है। ऐसे में पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी कई नए स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है।

IPL 2021 के लिए सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा, फ्रेंचाइजियां किसपर दांव लगाएगी…इस पर सबकी नजर टिकी हुई है। इसी कड़ी में आज हम आपको IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

10. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल 2020 के सबसे फ्लॉप खिलाड़ियों में से एक थे। पंजाब किंग्स ने पिछले साल उनपर बड़ी बोली लगाई थी और टीम में शामिल किया था।

फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10.75 करोड़ के साथ टीम में शामिल किया था लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पूरे सीजन में उनके बल्ले से एक छक्का तक नहीं निकला। जिसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। आज ऑक्शन में उनकी किस्मत का फैसला होगा।

9. केएल राहुल (KL Rahul)

पंजाब किंग्स ने केएल राहुल (KL Rahul) को साल 2018 में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद से वह टीम के साथ जुड़े हुए हैं। आइपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 659 रन बनाएं। जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप भी मिला था।

8. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2011 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कप्तान बनाया था। तब केकेआर ने उन्हें 11.4 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था। उनकी कप्तानी में केकेआर ने दो बार 2012 और 2014 में आइपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

7. जयदेव उनादकट (Jaiydev Unadkat)

अगर आइपीएल में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज की बात करें तो उसमें जयदेव उनादकट (Jaiydev Unadkat) का नाम सबसे उपर आता है। राजस्थान रॉयल्स ने साल 2018 में उन्हें 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह तब से ही टीम के साथ जुड़े हैं।

6. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

साल 2014 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर दिल्ली कैपिटल्स ने दांव लगाया था। फ्रेंचाइजी ने 12.5 करोड़ की मोटी रकम देकर उन्हें टीम में शामिल किया था। कार्तिक ने उस सीजन में 325 रन बनाए थे।

5. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

लिस्ट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पांचवे नंबर पर हैं। वह आइपीएल निलामी नें युवराज सिंह की तरह ही दो बार महंगे बिके हैं। राजस्थान ने उन्हें साल 2018 में 12.5 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था। वह तब से ही राजस्थान के साथ जुड़े हैं।

4. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

साल 2014 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। आरसीबी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवी ने उस सीजन में RCB के लिए 376 रन बनाए और 5 विकेट लिए थे। लेकिन फ्रेचाइजी ने उन्हें अगले ही सीजन में रिलीज कर दिया।

3. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं। जिन्हें IPL 2017 की नीलामी मे पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। मौजूदा समय में स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं।

2. पैट कमिंस (Pat Cummins)

साथ ही अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15.5 करोड़ में टीम में शामिल किया था।

1. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें साल 2015 में 16 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था। लेकिन युवराज उस सीजन में फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने 14 मैचों में 118 की स्ट्राइक रेट के साथ 248 रन बनाए थे।

जब एकदम युद्ध की कगार पर पहुंच गए भारत-चीन…इस एक फैसले की वजह से पलट गई पूरी बा...

0

भारत और चीन के बीच रिश्ते साल 2020 में काफी बिगड़ गए थे। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के बीच लगातार तनातनी का माहौल बना हुआ था। हालात इतने बिगड़ गए थे कि युद्ध जैसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही थी। करीबन 8 से 9 महीनों के बाद अब भारत-चीन के बीच जारी ये विवाद कम होता हुआ नजर आ रहा है। 

दरअसल, पैंगोंग झील को लेकर भारत और चीन के बीच समझौता हुआ, जिसके बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में बताया था। इसके बाद से ही दोनों देशों की सेनाएं ने डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चीन यूं अचानक ही इस समझौते के लिए तैयार हो गया? 

जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी…

दरअसल, सरकार द्वारा सेना को फ्री हैंड दिए जाने के बाद LAC पर ये पूरी बाजी पलटी। इसके बारे में सेना के नॉर्दर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया। सीएनएन न्यूज 18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होनें बताया कि चीन भारतीय क्षेत्र में फिंगर 4 तक आ गया था। गलवान में भारत चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प भी हो गई थीं। वहीं बातचीत की टेबल पर भी कोई बात बनती नजर नहीं आ रही थीं। जब बातचीत में भी कोई हल मिलता नहीं दिख रहा था, तो चीन पर दबाव बनाने के लिए ऊपर से खास निर्देश मिला। 

जोशी ने बताया कि हमें ऊपर से खुली छूट मिल चुकी थी कि जो ऑपरेशन चलाना है.. चलाइए। इसके बाद 29-30 अगस्त की दरमियानी रात को पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर रेजांग ला और रेचिन ला पर भारतीय सैनिकों ने कब्जा कर लिया और भारतीय फौज दबदबे के पोजिशन पर आ गई। इसके बाद जब अगले दौर की बातचीत हुई तो भारत का पलड़ा भारी था। हालांकि, इस दौरान ऐसा वक्त भी आया जब लगा कि अब दोनों देशों में युद्ध हो सकता है।

30 अगस्त को पलटी बाजी

चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने आगे बताया ऊपर से हमें खुली छूट मिली थीं, जो ऑपरेशन चलाना चाहते हैं, चलाएं…जिसके बाद 29-30 अगस्त की दरमियानी रात पौंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर रेजांग ला और रेचिन ला पर भारतीय सेना ने अपना कब्जा जमा लिया। जिससे फिर भारतीय सेना वहां दबदबे की पोजिशन में आ गई। जिसके बाद अगले दौर की बातचीत में भारत का पलड़ा भारी रहा। 

उन्होनें इस दौरान ये भी बताया कि एक समय ऐसा भी आ गया था जब दोनों देश एकदम युद्ध की कगार पर आकर खड़े हो गए थे। वाईके जोशी ने बताया जब 30 अगस्त को भारतीय सेना ने रेजांग ला और रेचिन ला पर कब्जा जमा लिया तो चीनी सैनिक कैलाश रेंज में आमने-सामने आना चाहती थी। इस दौरान हम एकदम युद्ध पर आ पहुंचे थे। ये समय  काफी चुनौतीपूर्ण था।

वाईके जोशी ने कहा कि इतनी जल्दी चीन समझौता कर लेगा और अपने कदम वापस लेने को तैयार हो जाएगा, इसकी उम्मीद काफी कम थी। लेकिन भारतीय सेना ने 29-30 अगस्त की रात को जो किया, वो LAC पर चल रहे इस विवाद का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। 

क्या भारत ने अपनी जमीन छोड़ दी?

इस सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि इसमें सच्चाई नहीं है। एक समझौते के मुताबिक ही दोनों देश सहमत हुए और अब पीछे हट रहे हैं। भारत फिंगर 4 से पीछे जाएगा और चीन फिंगर 8 से। पैंगोंग झील पर अप्रैल 2020 से पहले जो स्थिति थी वो दोबारा लागू होगी।भारतीय सेना ने नॉर्थ बैंक में कोई जमीन नहीं छोड़ी है।

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच इस विवाद की शुरुआत बीते साल अप्रैल-मई के महीने में हुई थीं। यहां हालात लगातार बिगड़ते चले गए। जून में तो ये विवाद यहां तक पहुंच गया कि दोनों देश के सैनिक आपस में भिड़ गए। इस दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए। वहीं चीन को भी काफी नुकसान पहुंचा। बीते 9 महीनों से जारी ये विवाद अब धीरे-धीरे खत्म हुआ नजर आ रहा है। 

ट्रेन पकड़ने जा रहे ममता के मंत्री पर हुआ बम से हमला, आई गंभीर चोटें…अस्पताल मे...

0

पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन महीनें में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बंगाल से लगातार राजनीतिक हिंसा की खबरें सामने आ रही है। पिछले दिनों बीजेपी नेता पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई थी और अब ममता सरकार में मंत्री के पद पर काम कर रहे जाकिर हुसैन पर देर रात बम से हमला हुआ है। इस हमले में जाकिर हुसैन समेत कई अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। सभी को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना की निंदा की है।

ट्रेन पकड़ने जा रहे थे ममता के मंत्री

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुर्शिदाबाद जिले के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर मंत्री जी पर हुए हमले की निंदा करता हूं। इस घटना से चिंतित हूं, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।‘

खबरों के मुताबिक ममता सरकार के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे कि तभी अज्ञात हमलवारों ने मंत्री पर बम से हमला किया। जिसमें मंत्री, सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से अचानक धमाका होता है और चिल्लाने की आवाजें आती हैं।

कुछ ही दिनों में होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

बता दें, अप्रैल-मई के महीनें में ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियों की ओर से हर रोज रैली और जनसभाएं की जा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव 2016 में मात्र 3 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी को टक्कर देने की बात कहते आ रही है।

पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। राज्य में आये दिन कभी तृणमूल तो कभी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर सामने आती रहती है। आने वाले कुछ ही दिनों चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

Unnao मामला: खेत में बंधी मिली, मुंह से निकल रहा था झाग…जानिए खेत में तीन दलित ...

0

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बार फिर से झकझोंर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार को एक खेत में तीन दलित नाबालिग लड़कियां दुपट्टे से बंधी हुई मिलीं। ये तीनों बेहोशी की हालत में पाई गई। जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। जहां पर 2 लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानिए पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक तीन नाबालिग दलित लड़कियां बुधवार को मवेशियों के लिए चारा लेने खेत में गई थीं, लेकिन वो काफी देर तक वापस नहीं लौटी। जब देर शाम तक वो नहीं आई, तो उनके परिवारवालों ने ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान तीनों नाबालिग लड़कियां बेहोशी की हालत में एक खेत में बंधी हुई मिलीं। एक ही दुपट्टे से तीनों बंधी थीं। इनमें से दो लड़कियों कोमल और काजल की मौत हो गई है, जबकि रोशनी की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने रोशनी को कानपुर रेफर किया।

अगर बात घटना के कारण की करें तो प्रथम दृष्यता से ये मामला जहर से मौत का लग रहा है। पुलिस और डॉक्टर द्वारा भी यही आशंका जताई गई है। इस घटना पर उन्नाव के एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर काफी झाग मिला था। डॉक्टरों ने भी इस मामले को प्रथम दृष्यता से जहर के कारण मौत का ही बताया है। अभी घटनास्थल पर जो बाकी लोग मौजूद थे, उनके बयानों के आधार पर जांच हो रही है।

वहीं लड़की की मां ने बताया कि लड़कियों के हाथ पांव नहीं बंधे थे। कपड़े भी ठीक थे। लेकिन हां उनके मुंह से झाग आ रहा था।

विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा

उन्नाव की इस घटना को लेकर एक बार फिर से योगी सरकार विवादों में घिर गई है। विपक्षी पार्टियों ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। उन्होनें उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उन्नाव की घटना को लेकर करारा हमला बोला।

AAP नेता संजय सिंह ने कहा- ‘कब तक चुप रहोगे? आज उन्नाव है, कल तुम्हारा जिला होगा, आज उनका गांव है, कल तुम्हारा होगा, आज दलित बेटियां पेड़ों से बंधी मिल रही हैं, कल तुम बंधे मिलोगे। याद रहे, मूकदर्शक बनकर बर्बादी का तमाशा देखने वालों का इतिहास कायर कहता है। डराओ, धमकाओ, मुकदमा करो, मैं बेटियों के साथ हूं।’

वहीं इसके अलावा भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने जिस लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे एम्स रेफर करने की मांग की। उन्होनें ट्वीट कर कहा- ‘उन्नाव केस की एकमात्र गवाह बच्ची का बेहतर इलाज व उसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है। बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से AIIMS दिल्ली लाया जाए। उत्तरप्रदेश सरकार का अपराधियों को संरक्षण व अपराधियों के मामले में सरकार की कार्यशैली को देश हाथरस कांड में देख चुका है।’

समाजवादी पार्टी की तरफ से भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी गई। पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा- ‘आज उन्नाव में तीन दलित नाबालिग बच्चियों की दुष्कर्म और हत्या की खबर ने योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति पर कालिख पोतने का काम किया है। अपराधियों बलात्कारियों की जयकारे लगाकर सत्ता का संरक्षण देने वालों के राज में इससे विभत्स व शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।’

आखिर बच्चियों के साथ क्या हुआ? क्यों और किसने ये हत्या की? ये सवाल अभी बने हुए है। देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले कैसे एक्शन लेती है और कब तक इस मामले को सुलझाती है? साथ ही इस तरह के मामले  आगे ना हो, उसके लिए क्या कदम सरकार के द्वारा उठाए जाते है…ये सभी देखने वाली बात होगी।

जानिए कैसा रहेगा 18 फरवरी को आपका दिन

0

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 18 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। आर्थिक समस्याएं कम होगी। घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। नए कामों की शुरुआत करने से आज थोड़ा बचें।

वृषभ राशि- आपका दिन आज परेशानियों से भरा बीतेगा। बने बनाए काम भी आपके बिगड़ सकते है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें। फिजूलखर्चों से बचने की जरूरत है।

मिथुन राशि- आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने लक्ष्य पर फोकस रखें। मेहनत के नतीजे जरूर मिलेंगे। घर में सुख शांति बनी रहेगी।

कर्क राशि-दिन आप सामान्य रहने वाला है। आर्थिक परेशानियां कम होगी। जिम्मेदारियों का बोझ हल्का होगा। पैसों का लेन देन करने से बचने की जरूरत है।

सिंह राशि- दिन आपका ठीक ठाक रहेगा। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। आज संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलने के आसार है। आपका मन प्रसन्न रहेगा।

कन्या राशि- दिन आपका अच्छा बीतेगा। पुरानी परेशानियां कम होगी। घर में अच्छा माहौल रहेगा। मेहनत के नतीजे मिलेंगे।

तुला राशि- आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें। कोई भी फैसला परिवार की सलाह के बिना ना लें। नौकरीपेशा लोगों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हर परिस्थिति में संयम बनाएं रखें।

वृश्चिक राशि- आपका दिन शानदार बीतेगा। लंबे वक्त से जिस चीज को लेकर चिंतित थे, वो समस्या आज खत्म हो सकती है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी कम होने के आसार है। आज के दिन व्यापार में जोखिम लेने से बचें।

धनु राशि- महिलाएं आज थोड़ा संभलकर रहें। किसी अनजान शख्स की बातों में ना आएं। लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। दिन आपका मिला जुला रहेगा।  

मकर राशि- दिन की शुरुआत आपकी बढ़िया होगी। लंबे समय से चली आ रही परेशानी कम होगी। बिजनेस में लाभ होने के आसार है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा।

कुंभ राशि- आज के दिन किसी भी नए काम को हाथ में लेने से बचें। दिन आपका उतार चढ़ाव से भरा बीतेगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। जल्दबाजी में लिया फैसला भारी पड़ सकता है।  

मीन राशि- दिन आपका सामान्य बीतने वाला है। लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी। आज जीवनसाथी के साथ वक्त अच्छा बिताएंगे। ज्यादा तनाव लेने से बचने की जरूरत है।

IND vs ENG: विराट कोहली पर बैन की मांग तेज, तीसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

0

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 317 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। आर अश्विन मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। अब 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

सीरीज का अगला मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel stadium Ahmedabad) में खेला जाने वाला है। जो कि इस सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा लेकिन उससे पहले भारत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। बताया जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कोहली पर बैन की मांग भी की है।

जानें क्या है पूरा मामला?

चेपक में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत का जलवा रहा। लेकिन उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की मैदानी अंपायर नितिन मेनन से बहस हो गई। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल की एक गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खिलाफ जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर मेनन ने उन्हें नॉटआउट दिया।

जिसके बाद विराट कोहली ने DRS का इस्तेमाल किया। DRS में साफ दिखा कि गेंद विकेट पर लग रही थी, लेकिन अंपायर कॉल के चलते इंग्लिश कप्तान जो रुट को जीवनदान मिल गया।

फील्ड अंपायर के इस फैसले पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli clash with Nitin Menon) काफी नाराज दिखे। थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद विराट ऑनफील्ड अंपायर मेनन के पास पहुंच गए और दोनों के बीच बहस होने लगी। इस मामले पर अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

ऐसी हरकतों के लिए देना चाहिए रेड कार्ड

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Llyod) ने इस मामले को लेकर विराट कोहली पर एक मैच में बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटना किसी और खेल में होती तो कोहली को मैदान से बाहर भेज दिया जाता। लॉयड ने कहा कि ऐसी हरकतों के खिलाफ रेड कार्ड देना चाहिए और कोहली के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होनी चाहिए।

कोहली के खाते में पहले से ही 2 डिमेरिट प्वाइंट

बता दें, ICC के प्रावधानों के अनुसार विराट कोहली को अंपयार से उलझना महंगा पड़ सकता है। ICC Code of Conduct के तहत अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने या बहस करने पर लेवल 1 या फिर 2 के चार्ज लग सकते है। इसके लिए खिलाड़ी के खाते में एक से चार डिमेरिट प्वॉइंट्स जुड़ सकते हैं।

वहीं, 24 महीने के अंदर अगर किसी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट प्वॉइंट्स जुड़ जाते हैं, तो उसको एक टेस्ट, या दो वनडे या दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों का बैन झेलना पड़ सकता है। कोहली के नाम पहले ही दो डिमेरिट प्वाइंट जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर ICC की ओर से कार्रवाई की जाती है तो कोहली अगले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

फाफ डुप्लेसिस ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, कहा- जैसा सोचा था वैसा नहीं रहा करिय...

0

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस (Faf Duplessis) ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। आज बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। डुप्लेसिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि यह नई शुरुआत करने के लिए बिल्कुल सही समय है।

उन्होंने लिखा, ‘यह हम सभी के लिए मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा। कभी अनिश्चितता भी रही, लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मेरी स्पष्ट राय बनी।‘ उन्होंने कहा, मेरा दिल साफ है और यह नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए सही समय है।

जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ करियर का अंत

डुप्लेसिस (Faf Duplessis) ने कहा, ‘खेल के सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है, लेकिन अब मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है।’ उन्होंने कहा, ‘अगले दो साल ICC T20 World Cup होगा। इस वजह से मैं अपना ध्यान इस प्रारूप पर केंद्रित कर रहा हूं। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया है। साल 2016 में एबी डिविलियर्स से उन्होंने यह जिम्मा संभाला था।

उन्होंने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। डुप्लेसिस ने कहा कि मेरे करियर का अंत वैसा नहीं रहा, जैसा मैंने सोचा था, फिर भी मेरी सोच साफ है कि यह फैसला लेने का यहीं सही वक्त था।

पाकिस्तान दौरे पर रहे फ्लॉप

दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान में खेले गए टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 0-2 से करारी हार मिली। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। अफ्रीका के कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।36 वर्षीय डुप्लेसिस (Faf Duplessis age) भी इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 33 रन तो दूसरे टेस्ट मैच में 22 रनों की पारी खेली थी। लेकिन पाकिस्तान से पहले श्रीलंका दौरे पर गए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। डुप्लेसिस ने श्रीलंका के खिलाफ 199 रनों की शानदार पारी खेली थी। जो उनके टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है।

टेस्ट फॉरमेट में लगाए 10 शतक और 21 अर्धशतक

खबरों के मुताबिक डुप्लेसिस आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद सन्यास की घोषणा करने वाले थे। लेकिन आस्टेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया। जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर  को सन्यास की घोषणा पहले ही करनी पड़ी।

बता दें, डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेलें। जिसमें उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत के साथ 4163 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों फॉरमेट की कप्तानी कर चुके हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी किताब को साफ करने के लिए इस जानवर की पूंछ का करते है इस्तेमाल, जा...

0

आपने एक से एक अजीबों-गरीब चीजों के बारे में सुना व देखा होगा, जिनमें से कुछ चीजें दुनियाभर में अपनी खासियत को लेकर काफी जानी जानती हैं. अगर बात करें किताबों की तो उनका साइज और वजन आमतौर पर उतना ही होता है, जितना एक व्यक्ति उठा सके, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी किताब के बार में सुना है जिसके मात्र एक पन्ने को ही बदलने के लिए करीब 6 लोगों की जरूरत पड़ती है? अगर नहीं तो आइए आपको दुनिया की सबसे बड़ी किताब के बारे में बताते हैं, जिसके पन्ने पलटने के लिए 6 लोगों की जरूरत होती है.

दुनिया की सबसे बड़ी किताब का दावा 

हम जिस बड़े-बड़े पन्नों वाली किताबों की बात कर रहे हैं उसे उत्तरी हंगरी (Northern Hungary) के छोटे से गांव सिनपेत्री के रहने वाले एक शख्स ने अपने हाथों से बनाया है. 71 वर्षीय बेला वर्गा (Bella varga) का ये दावा है कि उनके हाथ से बनी ये खास खास किताब दुनिया की सबसे बड़ी किताब है.

बाइडिंग तकनीक से बनाई गई है ये किताब

बेला ने इस किताब को बनाने के लिए बाइडिंग तकनीक (Binding Techniques) का इस्तेमाल किया गया है. ये किताब 4.18 मीटर लंबी और 3.77 मीटर चौड़ी है. इस किताब में कुल 346 पेज हैं और इसका वजन 1420 किलोग्राम है. लकड़ी की टेबल और अर्जेटीना से मंगाए गए गाय के चमड़े का इस्तेमाल कर इस किताब को बनाया गया है.

इस बारे में दी गई जानकारी

दुनिया की सबसे बड़ी कहलाई जाने वाली इस किताब में गुफाओं, वातावरण, भूभाग की संरचना से जुड़ी जानकारी दी गई है. बाइडिंग तकनीक से बनने के कारण ये किताब ज्यादा चर्चित है. इस क्षेत्र के बारे में जानकारी देने में ये किताब अन्य किताबों से अलग है.

6 लोग मिलकर पलटते हैं किताब के पेज

ये किताब भारी-भरकम होने के अलाव काफी बड़ी भी है. इसके एक पेज को पलटने के लिए 6 लोगों की जरूर पड़ती है. इतना ही नहीं एक पेज को बदलने के लिए ये लोग एक मशीन का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही इसकी एक एक छोटी कॉपी भी तैयार की गई है, जिससे किताब का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में दर्ज किया जा सके. इस छोटी कॉपी वाली किताब का कुल वजन 11 किलोग्राम है. इन दोनों किताबों को एक साथ तैयार किया गया था.

याक की पूंछ से करते हैं किताब की धूल साफ

बेला वर्गा अपनी इस किताब की धूल को साफ करने के लिए याक की पूंछ का प्रयोग करते हैं. याक की इस पूंछ को भूटान के प्रधानमंत्री ने उन्हें भेंट की थी. बता दें कि भूटान के बौद्ध भिक्षु पवित्र किताबों को साफ करने हेतु याक की पूंछ का प्रयोग किया जाता है.

चुनाव रणनीतिकार आए हैं बिहार से, पत्नी आई विदेश से और हमें कहा जाता है बाहरी…बं...

0

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई के महीनें में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव 2016 में मात्र 3 सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी इस बार प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी टीएमसी को टक्कर देती दिख रही है। बीजेपी के नेता राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं।

दूसरी ओर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी चुनावी दंगल में हैं। सीएम बनर्जी समेत पार्टी के बड़े नेता लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी बीजेपी के लोगों को काफी पहले से ही ‘बाहरी’ बताते आ रहे हैं।

जिसे लेकर अब सियासत शुरु हो गई है। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बाहरी वाले बयान को लेकर ममता बनर्जी और टीएमसपी पर जोरदार हमला बोला है।

‘TMC को अलविदा करने का समय आ गया है

आज बुधवार को दिलीप घोष ने कहा, ‘इस सरकार को (टीएमसी सरकार) को अलविदा करने का समय आ गया है। उनकी पत्नी विदेश से आई हैं, रणनीतिकार बिहार से आए हैं और हम विदेशी हैं।‘

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर टीएमसी के लिए काम कर रहे हैं। जो मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बीबी रुजिरा नरुला मूल रुप से थाईलैंड की रहने वाली है। जिसपर बीजेपी अध्यक्ष ने टिप्पणी की है।

पिछले दिनों दिलीप घोष ने देवी दुर्गा को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी। जिसपर टीएमसी की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई थी। इस मसले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि ‘दीदी वास्तव में दुर्गा के नाम पर वैतरणी पार करने की कोशिश कर रही हैं। कोई भी मुक्ति नहीं दे सकता है, हम ही मुक्ति देंगे। अब पागल सरकार की कोई जरुरत नहीं है।‘

जानें, क्या था दिलीप घोष का पूरा बयान?

बता दें, पिछले दिनों दिलीप घोष ने एक प्राइवेट चैनल पर इंटरव्यू के दौरान देवी दुर्गा पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, ‘भगवान राजा थे, गांधी जी ने भी राम राज्य की कल्पना की थी। दुर्गा पता नहीं कहा से आ जाती है। वह तो राम की अराधना करती थी। आप दुर्गा और राम की तुलना कैसे कर सकते हैं। भगवान राम राजा थे, मर्यादा पुरुषोतम थे, दुर्गा पता नहीं कहा से ले आते हैं।‘

गौरतलब है कि प्रदेश की 293 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। बंगाल में देवी दुर्गा का दर्जा सबेस ऊपर है। पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा और काली पूजा देश और दुनिया में प्रसिद्ध है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर सियासत तेज हो गई है।