इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक 11 साल की लड़की ने यूपी विधान सभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी है। कक्षा पांच 5वीं में पढ़ने वाली अकीदत ने कहा कि अब दोनों देशों के बीच अमन कायम करने पर ध्यान देना चाहिए।
अकीदत नवीद ने पाकिस्तान से पीएम मोदी को खत लिखा है जिसमें उसने मोदी से कहा है कि अब आपको अमन का पुल बनकर लोगों के दिलों को जीतने पर फोकस करना चाहिए।
पाकिस्तान के एक समाचार चैनल के अनुसार अकीदत ने मोदी को दो पेज का एक लेटर भेजा है। जिसमें उसने भारत पाकिस्तान के बीच रिश्तों को ठीक करने की बात कही है। अकीदत ने आगे लिखा है कि मेरे अब्बू कहा करते थे कि दिल जीतना बहुत बेहतरीन काम है। शायद आपने हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया है। इसलिए आपने यूपी का चुनाव जीता है।
मैं इतना कहूंगी कि अब आपको भारत-पाक के लोगों का दिल जीतना है। आओ अब भारत औऱ पाकिस्तान के बीच दोस्ती का पुल बनाते हैं। अब हमें यह तय करना है कि हम गोली नहीं किताबें खरीदेंगे। बंदूक नहीं गरीबों को दबा खरीद कर देंगे.
आपको बता दें कि अकीदत इससे पहले भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी खत लिखकर सुर्खियों में आ चुकी है।वह कई बार खत लिखकर भारतीय रेंजर से जवाब भी ले चुकी है।