पेट्रोल और डीजल के दामों में बहुत लंबे समय बाद कटौती देखी गई है। पिछले 10 दिनों से इन दामों में कोई कटौती नहीं आई थी। गुरुवार को पेट्रोल पर 14 पैसे की और डीजल पर 14 पैसे तक की कटौती की गई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में सबसे ज्यादा कटौती मुंबई में आई है। दिल्ली में पेट्रोल पर 11 पैसे और डीजल पर 12 पैसे तक की कटौती आई है। दिल्ली में आई इस कटौती के बाद यहां पर पेट्रोल रुपए 76.16 प्रति लीटर और डीजल रुपए 67.68 प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल में आई इन गिरावटों में बुधवार तक कोई बदलाव नहीं आया था।
आपको बता दें कि तेल की कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कटौती कर रही हैं। 23 दिनों के अंदर पेट्रोल 2.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.67 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों एक महीने के अंदर 6 डॉलर प्रति बैरल तक की कटौती आई है। जिसका फायदा उपभोक्ताओं पेट्रोल और डीजल में मिल रहा है। देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें में, दिल्ली में पेट्रोल 76 रुपए 16 पैसा है, जबकि डीजल 67 रुपए 68 पैसा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 83 रुपए 92 पैसा है, और डीजल 71 रुपए 98 पैसा है। कोलकाता में पेट्रोल 78 रुपए 83 पैसा है साथ ही डीजल 70 रुपए 22 पैसा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 43 पैसा है, और डीजल की कीमत 71 रुपए 58 पैसा है।
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा दिख रहा है। साथ ही आने वाले दिनों में और भी फायदा दिख सकता है। क्योंकि तेल की कंपनियां अब दाम नहीं बढ़ा रही हैं। 22 जून को ओपेक देश की बैठक के नतीजे निकलने के बाद साफ होगा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कटौती जारी रहेगी या फिर नहीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ओपेक देश की बैठक के बाद तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती है।