अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने शुक्रवार को मोडासा में कई कार्यक्रम में भाग लिया। मोदी ने मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया और अरावली में एक वाटर सप्लाई स्कीम की भी शुरुआत की । पीएम मोदी ने आदिवासी और युवाओं को संबोधित किया इसके साथ ही गांधी नगर में महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टेक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में भी भाग लेंगे।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि पूरे गुजरात कि जनता को हमारी सिचाई योजनाओं से पानी मिलता रहे। सफाई और सुविधाओं के मामले में गुजरात के बस स्टेशन एयरपोर्ट जैसे होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी को गुजरात की जनता की सेवा करने का मौका जब भी मिला है उसने पूरी ईमानदारी से अपना काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जितनी सरकारें बनाई और जितना काम किया है उसमे कोई भी लापरवाही नहीं बरती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिससे देश का किसान सुरक्षित महसूस करेगा। अब तक जो भी फसल बीमा योजना सरकार लाती थी वो बैंकों के लोन से जुडी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री बीमा योजना ऐसी योजना है जिसमें किसान को अगर सौ रुपये का प्रीमियम देना है तो सिर्फ 5 रुपये किसान को देना होगा और 95 रुपये राज्य सरकार देगी।
गुरूवार को पीएम मोदी ने हाल के दिनों में देश में गोरक्षा के नाम पर बढ़ी हिंसा पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम ने कहा कि क्या गोरक्षा के नाम पर किसी को मारना उचित है? हमें इस बात की आजादी कब से मिल गई कि गोरक्षक बन कर हम किसी इंसान को मारें? एक गाय और उससे संबंधित परिवार की कहानी सुनाते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि गोरक्षा गांधी जी और विनोबा जी से बढ़कर कोई नहीं कर सकता है, देश को उन्हीं के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। गाय के नाम पर इंसान को मारकर हम स्वयं को क्या साबित करना चाहते हैं?