प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में दो दिवसीय विदेश दौरे पर चीन जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंन से मुलाकात भी करेंगे। इस बात की सूचना विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिया। सुषमा स्वराज इन दिनों शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बैठक में हिस्सा लेने चीन गई हुई है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
इस दौरान सुषमा स्वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। दोनों देशो के बीच पिछले कुछ महीनों से ठंडे पड़े उच्च स्तरीय वार्ता को गति देने के संबंध में चर्चा हुई। जिसके बाद साक्षा कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें सुषमा स्वराज ने कहा कि पीएम मोदी 27-28 अप्रैल को चीन के दौरे करेंगे। इस बीच पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात भी करेंगे।
भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वर्ता से पहले बीजिंग स्थित दिआयुतई स्टेट गेस्ट हाउस में वांग ने सुषमा स्वराज की अगवानी की थी। इस मौके पर सुषमा स्वराज ने वांग को स्टेट काउंसेलर बनाए जाने पर बधाई दी। साथ ही चीन और भारत के बीच सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने पर भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी तारीफ की।
बता दें पिछले महीने ही वांग को चीन का स्टेट काउंसिलर बनाया गया। इसके साथ साथ वे चीन के विदेश मंत्री भी बने हुए है। स्टेट काउंसिलर बनने के बाद से वांग चीन के शीर्षस्थ के राजनयिक बन गए हैं।
बता दें कि इसी महीने पीएम मोदी ने अपने 6 दिवसीय विदेश दौरे में स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी गए थे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। पीएम मोदी ने लंदन के वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को संबोधित किया था। जिसके बाद पीएम मोदी कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सालाना बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम मोदी का स्वागत ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और कॉमनवेल्थ के महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने किया था।