मोदी की 21 रैलियां, हिजाब, बीफ, UCC से लेकर हलाल तक, कर्नाटक क्यों हार गई भाजपा?

SOURCE-NEDRICK NEWS

कर्नाटक चुनाव में आए रुझानों के बाद बाद अब राजनीतिक दलों ने तमाम समीकरणों को साधने की कोशिश शुरू कर दी है. जहाँ शाम को आज कांग्रेस अहम् बैठक करेगी वहीँ कहीं न कहीं इस हार से सबक लेते हुए भाजपा उन सारे मुद्दों पर विश्लेषण करेगी जिसकी वजह से करेगी जिसकी वजह से इसे इतनी करारी हार झेलनी पड़ी है. जहाँ एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह इस बात का दावा कर रहे थे  कि हम बहुमत से 15-20 वोट ज्यादा पाएंगे वहीँ ऐसी हालत हो गयी कि ये गठबंधन के लायक भी नहीं रह गए. कि 100 के आसपास सीटें आने के बाद जेडीएस के साथ गठबंधन कर सरकार बना ले.

उधर जेडीएस भी एक बार फिर किंगमेकर की भूमिका में आने का इंतजार कर रही थी.  इन सभी दलों में से बीजेपी के लिए ये चुनाव काफी अहम था. क्योंकि साउथ के राज्यों में कर्नाटक इकलौता ऐसा राज्य है जहां बीजेपी सेंध लगाने में कामयाब रही. यही वजह है कि पार्टी अब किसी भी हाल में कर्नाटक की सत्ता से बाहर नहीं होना चाहती. आज हम इसी पर बात करेंगे कैसे बीजेपी कर्नाटक चुनाव में हर गयी हार कि क्या वजह थी?

ALSO READ: Karnataka result live Updates: रुझानों में कांग्रेस ने किया बहुमत का आकंडा पार, BJP 76 सीट पर आगे . 

क्या सीएम फेस बदलने से हुआ नुकसान?

उत्तराखंड और गुजरात जैसे ही कर्नाटक में बीजेपी ने एक बड़ा मूव लेते हुए मुख्यमंत्री बदलने का फैसला किया. लेकिन लिंगायत समुदाय के बड़े नेता बीएस येदियुरप्पा को हटाकर बसवराज बोम्मई को सीएम की कुर्सी थमा दी गई. और ये फैसला बीजेपी ने चुनाव से करीब दो साल पहले ये फैसला लिया, लेकिन जो पार्टी चाहती थी वैसा नहीं हो पाया. बोम्मई ने सरकार तो ठीक से चलाई, लेकिन अगर जमीन स्तर तक की करें तो वहां तक पहुँचने में असफल रही.

बीजेपी ने ये भी सोचा था कि मुख्यमंत्री बदलने के बाद लिंगायत वोट भी बोम्मई की तरफ मुड़ जाएंगे, हालांकि ऐसा भी नहीं हो पाया. येदियुरप्पा बनाम बोम्मई के मुकाबले में येदियुरप्पा का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा था है और रहेगा. यही वजह है कि पार्टी आलाकमान ने येदियुरप्पा को चुनाव से पहले इतने मंच दे रहा था लेकिन एक बात जो उसके समुदाय को ठेस पंहुचा गयी थी वो थी येदुरप्पा को दरकिनार करना.

ALSO READ: UP Nikay Chunav result live updates: जानें किस सीट पर कौन चल रहा है आगे?

येदियुरप्पा को दरकिनार करने की कोशिश

ऐसा नहीं है कि बीजेपी ने येदियुरप्पा की ताकत को कम करने की कोशिश ना की हो. इसके लिए पार्टी के कई नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया था. कोशिश ये थी कि जो लिंगायत वोट पिछले कई सालों से येदियुरप्पा के साथ जुड़ा है, उसे तोड़ा जाए. यानी इस बड़े वोट बैंक को एक परिवार से हटाकर पार्टी में लाने की पूरी कोशिश हुई.

पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि पार्टी आलाकमान को इस बात का डर था कि कहीं येदियुरप्पा अपनी विरासत अपने बेटे को सौंप दें, इसीलिए उन्हें पहले ही किनारे लगाने की कोशिश की गई.

कहां गया हिजाब, हलाल और UCC का मुद्दा?

बीजेपी ने कई राज्यों में अपने हिंदुत्व के मुद्दों को जमकर उठाया और इसका खूब फायदा भी पार्टी को मिला. हालांकि ये ज्यादातर हिंदी बेल्ट वाले राज्य ही थे, ऐसी ही कोशिश बीजेपी ने कर्नाटक में भी की थी. बीजेपी ने यहां हिंदुत्व की विचारधारा को पिच करने की कोशिश की. पिछले कुछ सालों में कर्नाटक में हिजाब से लेकर हलाल, अजान और टीपू सुल्तान जैसे मुद्दे खूब उठे.

और चुनावी रैलियों में भाजपा ने इन मुद्दों का सटीक इस्तेमाल भी किया  यहाँ तक की बीच में बजरंग दल पर बैन और ‘द केरला स्टोरी’ का मुद्दा भी उठा लिया लेकिन फिर भी मुस्लिम वोट नहीं मिले इस बार के चुनाव में भाजपा को मात्र इतना करने के बावजूद भी 2% मुस्लिम वोट मिले हैं.

कर्नाटक में भाजपा की हार, कोई बड़ा संकेत?

बीजेपी कर्नाटक पर इतना जोर इसलिए लगा रही थी, क्योंकि यहां की हार भाजपा को 2024 के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी. भाजपा के हिसाब से कर्नटक साउथ इंडिया में राजनीतिक घुसपैठ का दरवाजा मानती थी जिसका सीधा और साफ़ यही मतलब होता है कि इस राज्य में जीत के आधार पर पार्टी साउथ के दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने की हिमाकत कर सकती थी. जो इसे लोकसभा चुनाव में काफी मदद करती.

लेकिन अगर इस राज्य में पार्टी की हार से और सत्ता से हाथ धोने से पार्टी फिर से नॉर्थ इंडिया और सेंट्रल इंडिया तक ही सीमित रह गई. इसके अलावा ये विपक्ष के लिए भी बीजेपी के खिलाफ बड़ा हथियार साबित होगा.

ALSO READ: कर्नाटक के बारे में 7 ऐसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here