नहीं चला हिंदू-मुस्लिम कार्ड, 17 मुस्लिम उम्मीदवार ने लहराया लोकसभा चुनाव में जीत का परचम

17 Muslim candidates hoisted the flag of victory in the Lok Sabha elections
Source: Google

लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का नारा लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनाव नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। इस बार बीजेपी 240 पर सिमट गई। पार्टी को कई राज्यों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, बीजेपी पर एससी-एसटी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का आरोप भी रास नहीं आया. बीजेपी को मुस्लिम बहुल 30 फीसदी लोकसभा सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा। देशभर में कम से कम 17 मुस्लिम उम्मीदवारों ने लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान भी शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को उनके गढ़ बहरामपुर में हराया।  इस साल लोकसभा चुनाव में कुल 78 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में थे, जो पिछले चुनाव से काफी कम है, जब विभिन्न पार्टियों ने 115 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। आइए मुस्लिम बहुल सीटों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

और पढ़ें: ओडिशा में बीजेपी को बहुमत, ढाई दशक बाद नवीन पटनायक की सरकार सत्ता से बाहर 

मुस्लिम उम्मीदवारों से हारी बीजेपी

सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 64,542 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कैराना से समाजवादी पार्टी की 29 वर्षीय उम्मीदवार इकरा हसन चौधरी ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को 69,116 मतों से हराया। निवर्तमान गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी ने 5.3 लाख वोट हासिल कर फिर से सीट जीत ली, जबकि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की माधवी लता कोम्पेला पर 3,38,087 मतों के अंतर से जीत हासिल कर हैदराबाद सीट बरकरार रखी।

कहां-कहां हुई मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत

लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफ ने 27,862 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि जम्मू-कश्मीर में एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख ने 4.7 लाख वोट हासिल करके बारामूला सीट जीती। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह ने 4,81,503 वोट हासिल करके रामपुर सीट जीती, जबकि जिया उर रहमान ने संभल में 1.2 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 2,81,794 वोटों से हराया। श्रीनगर में एनसी उम्मीदवार आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा को 1.80 लाख वोटों से हराया। पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे यूसुफ पठान ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता और छह बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोटों से हराया। बिहार में किशनगंज सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जेडीयू के मुजाहिद आलम को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। कटिहार में तारिक अनवर ने जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को 49 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। असम के धुबरी में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल को कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 10 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से हराकर संसद का टिकट हासिल किया।

पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट पर टीएमसी के खलीलुर रहमान ने कांग्रेस के मुर्तजा हुसैन बकुल को 1 लाख से ज़्यादा वोटों से हराया। मुर्शिदाबाद में टीएमसी के अबू ताहिर खान ने सीपीएम के मोहम्मद सलीम को 1 लाख से ज़्यादा वोटों से हराया। उलुबेरिया में टीएमसी की सजदा अहमद ने बीजेपी के अरुणोदय पॉल चौधरी को 2 लाख से ज़्यादा वोटों से हराया।

और पढ़ें: रोहतक का 20वां सांसद कौन होगा? यहां पढ़ें चुनावी रेस में कौन सी पार्टी है आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here