ये कैसी मन्नत? युवक ने बीजेपी की जीत के लिए मांगी थी मन्नत, अब उंगली काटकर मंदिर में चढ़ाई

After BJP's victory, a young man cut his finger and offered it in the temple
Source: Google

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। नतीजों से पहले बीजेपी समर्थक पार्टी की जीत के लिए यज्ञ और प्रचार समेत कई हथकंडे अपना रहे थे। कोई चिलचिलाती धूप में लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहा था तो कोई घोड़ों पर घूम-घूम कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहा था। इसी बीच एक युवक ऐसा भी था जिसने बीजेपी की जीत के लिए सारी हदें पार कर दीं। दरअसल, युवक ने बीजेपी की जीत के लिए प्रार्थना की और उसकी मन्नत पूरी होने पर उसने मंदिर जाकर देवी को अपनी उंगली चढ़ा दी। यह घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की बताई जा रही है। युवक की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से बाद में उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि अब युवक की हालत खतरे से बाहर है।

और पढ़ें: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में आ रहे ये राष्ट्राध्यक्ष, लिस्ट में मोहम्मद  मुइज्जू का नाम भी शामिल 

रुझान देखकर दुखी था दुर्गेश

दरअसल, 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे, तो रुझानों में कांग्रेस की बढ़त और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर दीपापाढ़ी निवासी 30 वर्षीय दुर्गेश पांडेय डिप्रेशन में चले गए। इसके बाद दुर्गेश पांडेय तुरंत सावंत सरना के प्राचीन काली मंदिर पहुंचे और भाजपा की जीत की मन्नत मांगी। शाम को जैसे ही दुर्गेश को भाजपा की जीत की खबर मिली, तो वह रात में ही मंदिर पहुंचे और अपने बाएं हाथ की उंगली आधी काटकर देवी के चरणों में चढ़ा दी।

दुर्गेश पांडे ने अपने बाएं हाथ की आधी उंगली काटकर मंदिर में चढ़ा दी लेकिन इसके बाद भी उसके हाथ से खून बहना बंद नहीं हुआ। खून बहने से रोकने के लिए उसने उस पर कपड़ा बांधा लेकिन जब इसके बाद भी खून बहना बंद नहीं हुआ तो जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे तत्काल सामरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

दुर्गेश की हालत सामान्य

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर खून बहना बंद कर दिया, हालांकि देरी होने के कारण डॉक्टर उसकी कटी उंगली नहीं जोड़ पाए, लेकिन अब उसकी हालत सामान्य हो गई है।

बीजेपी की जीत से खुश है दुर्गेश

चुनाव नतीजों को लेकर दुर्गेश पांडे ने कहा, ‘शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की जीत देखकर मैं परेशान था, कांग्रेस समर्थक काफी उत्साहित थे। मैंने अपने गांव के काली मंदिर में जाकर प्रार्थना की। देर शाम जब भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई तो मैंने जाकर अपनी उंगली काटकर चढ़ा दी।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तो बन गई लेकिन अगर 400 के पार होती तो मुझे दोगुनी खुशी होती।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश में सफाया होने के बाद कांग्रेस में बगावत तेज, जीतू पटवारी से की इस्तीफे की मांग 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here