Akhilesh Yadav Expels Puja Pal: लखनऊ की सियासत में इन दिनों एक नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में है—पूजा पाल। कभी समाजवादी पार्टी की विधायक रहीं पूजा पाल अब पार्टी से बाहर हो चुकी हैं, और माना जा रहा है कि उनकी अगली राजनीतिक पारी बीजेपी के साथ शुरू हो सकती है। शनिवार की रात उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, और उसी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
योगी की तारीफ से बढ़ा बवाल- Akhilesh Yadav Expels Puja Pal
पूजा पाल ने यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने खुलकर कहा कि योगी सरकार ने उनके पति, दिवंगत विधायक राजू पाल की हत्या मामले में न्याय दिलाया है। ये बयान समाजवादी पार्टी को नागवार गुजरा। पार्टी ने उन्हें पहले चेतावनी दी, लेकिन जब उन्होंने अपने बयानों से कदम पीछे नहीं खींचे, तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया।
पहले भी कर चुकी हैं पार्टी लाइन से हटकर काम
यह पहली बार नहीं है जब पूजा पाल ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम किया हो। 2024 के राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग की थी, और फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल का समर्थन कर सपा नेतृत्व को खुली चुनौती दी थी। यह सब देखते हुए पार्टी ने उन्हें ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ का दोषी ठहराया और निष्कासित कर दिया।
पूजा पाल कौन हैं?
पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक हैं। उन्होंने अपनी पहली शादी बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता राजू पाल से की थी, जिनकी 2005 में हत्या कर दी गई थी। शादी के सिर्फ़ 10 दिन बाद वह विधवा हो गईं। इस हत्या में अतीक अहमद और उसके गुर्गों का नाम सामने आया, और तब से पूजा पाल ने उसके खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। योगी सरकार के आने के बाद अतीक अहमद पर सख्त कार्रवाई हुई, जिसे लेकर पूजा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
कितनी है पूजा पाल की संपत्ति?
राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ पूजा पाल की संपत्ति भी इन दिनों चर्चा में है। 2022 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 1.16 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास एक बोलेरो कार और एक फॉर्च्यूनर भी है, जो उन्होंने 2021 में खरीदी थी। उन्हें हथियारों का भी खासा शौक है—उनके पास चार गन हैं, जिनमें एक रिवॉल्वर, एक राइफल और दुनाली शामिल हैं।
वेतन और भत्ते की पूरी जानकारी
एक विधायक के रूप में पूजा पाल को हर महीने कुल 2.96 लाख रुपये की सैलरी मिलती है। इस सैलरी में वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, चिकित्सा भत्ता, जनसेवा भत्ता, सचिवीय भत्ता, टेलीफोन खर्च और पेट्रोल-डीजल खर्च शामिल हैं। इसके अलावा, उन्हें हर साल दो लाख रुपये के यात्रा कूपन भी मिलते हैं। पहले यह सैलरी 2.11 लाख थी, लेकिन अप्रैल 2025 से इसमें 85 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई।
करोड़ों की प्रॉपर्टी और गहनों का भी शौक
पूजा पाल और उनके पति के पास गाजियाबाद, प्रयागराज और लखनऊ में मकान और व्यावसायिक प्रॉपर्टी है, जिसकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन में उनका एक फ्लैट है जिसकी कीमत 1.85 करोड़ रुपये है। साथ ही, वे करीब 4 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी भी रखती हैं।
उनके पति की चल संपत्ति 1.05 करोड़ रुपये की है, जबकि अचल संपत्ति करीब 6.70 करोड़ की है। हालांकि, पूजा पाल पर 1.67 करोड़ और उनके पति पर 22 लाख रुपये की देनदारी भी है।
क्या बीजेपी में एंट्री तय?
मुख्यमंत्री से मुलाकात और लगातार पार्टी लाइन से हटकर चलने के बाद अब ये चर्चा जोरों पर है कि पूजा पाल जल्द ही बीजेपी जॉइन कर सकती हैं। योगी की तारीफ और माफिया के खिलाफ उनकी मुखरता को बीजेपी अपने एजेंडे के अनुरूप मान सकती है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सियासी संकेत स्पष्ट हैं।