Allegations on Mohanlal Badoli: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष और सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप, हिमाचल में दर्ज हुई एफआईआर

Allegations on Mohanlal Badoli BJP
source: google

Allegations on Mohanlal Badoli: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर 13 दिसंबर 2024 को दर्ज की गई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें सरकारी नौकरी का झांसा, जबरन शराब पिलाना, दुष्कर्म, और अश्लील वीडियो बनाने की बातें शामिल हैं।

और पढ़ें: Delhi Poll 2025: विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी-आप में जुबानी जंग, ‘झूठे वीडियो’ को लेकर आम आदमी पार्टी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

कैसे हुई घटना की शुरुआत? (Allegations on Mohanlal Badoli)

हरियाणा के सोनीपत में प्राइवेट नौकरी करने वाली पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि 3 जुलाई 2023 को वह अपनी सहेली और एक दोस्त अमित के साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली गई थी। उन्होंने कसौली में एक होटल में रुकने का फैसला किया। इस होटल में उनकी मुलाकात दो लोगों से हुई।

उनमें से एक व्यक्ति ने खुद को हरियाणा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान बताया और खुद को एक सिंगर बताया। दोनों ने उनसे बातचीत शुरू की और अपने कमरे में आमंत्रित किया।

नौकरी और अभिनेत्री बनाने का झांसा

पीड़िता ने बताया कि रॉकी मित्तल ने उसे अपने म्यूजिक एल्बम में अभिनेत्री बनाने का वादा किया, जबकि मोहनलाल बडौली ने कहा कि वह उसे सरकारी नौकरी दिलवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास “ऊपर तक पहुंच” है। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने पीड़िता और उसकी सहेली को शराब ऑफर की।

Allegations on Mohanlal Badoli
Source: Google

जब पीड़िता ने शराब पीने से मना किया, तो दोनों ने जबरदस्ती शराब पिलाई।

शराब पिलाने के बाद दुष्कर्म और धमकियां

एफआईआर के अनुसार, शराब पिलाने के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसकी सहेली को डराया-धमकाया और एक तरफ बैठा दिया। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई। घटना के बाद, उन्होंने उसे और उसकी सहेली को धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

झूठे केस में फंसाने की कोशिश

पीड़िता ने यह भी बताया कि घटना के करीब दो महीने बाद उसे फिर से धमकी देकर पंचकूला बुलाया गया। वहां उसे झूठे केस में फंसाने की कोशिश की गई। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे और उसकी सहेली को डराकर चुप रहने पर मजबूर किया।

पीड़िता ने मांग की है कि आरोपियों के फोन से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करवाई जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

कैबिनेट मंत्री आरती राव का बयान

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से जब इस मामले पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर मामला है। अभी केस दर्ज हुआ है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।”

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और होटल के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत जुटाने में लगी है। पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के फोन से पीड़िता की वीडियो और फोटो डिलीट करवाई जाएं।

और पढ़ें: PM Morarji Desai Plane Crash: जानें कैसे विमान हादसे में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई बाल-बाल बचे, चालक दल के अफसरों ने दी थी शहादत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here