Bihar Election 2025: ‘B से बीड़ी, B से बिहार’: केरल कांग्रेस के ट्वीट से मचा बवाल, बीजेपी-जेडीयू भड़के

Bihar Election 2025
Source: Google

Bihar Election 2025: केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी सुधार को लेकर हाल ही में बड़ा फैसला लिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि आम आदमी को राहत देने के लिए रोजमर्रा के कई ज़रूरी सामानों पर जीएसटी या तो शून्य कर दिया गया है या केवल 5 प्रतिशत टैक्स वसूला जाएगा। दूध, दही जैसे खाने-पीने के सामानों से लेकर दोपहिया और कार जैसी चीज़ें अब पहले से सस्ती हो सकती हैं। इस नई व्यवस्था की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन से की जाएगी।

और पढ़ें: BRS MLC Kavitha Suspended: राजनीति में रिश्तों की बलि,  केसीआर ने बेटी कविता को पार्टी से किया सस्पेंड

हालांकि इस फैसले के बाद जहां आम जनता को राहत मिली है, वहीं सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। कांग्रेस पार्टी, खासतौर पर केरल कांग्रेस, इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई जहां विवाद खड़ा हो गया।

केरल कांग्रेस का ट्वीट और मचा हंगामा- Bihar Election 2025

केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें सिगरेट, सिगार, तंबाकू और बीड़ी पर लगने वाले जीएसटी की तुलना की गई थी। स्क्रीनशॉट में बताया गया कि सरकार ने सिगरेट और सिगार पर जीएसटी बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 28 प्रतिशत था। तंबाकू पर भी टैक्स 28 से 40 प्रतिशत कर दिया गया है। लेकिन बीड़ी पर टैक्स कम कर दिया गया है, पहले जहां इस पर 28 प्रतिशत जीएसटी था, अब सिर्फ 18 प्रतिशत लिया जाएगा।

इस चार्ट के साथ केरल कांग्रेस ने जो लाइन लिखी, उसी ने विवाद को जन्म दे दिया। पोस्ट में लिखा गया—”बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।”

बस, फिर क्या था। इस ट्वीट ने राजनीतिक भूचाल ला दिया।

जेडीयू और बीजेपी का तीखा हमला

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस पोस्ट को लेकर फेसबुक पर लंबी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। बिहार का मज़ाक बनाकर कांग्रेस ने न सिर्फ बिहारवासियों का अपमान किया, बल्कि देश की गरिमा और इतिहास का भी अपमान किया है।”

उन्होंने बिहार के गौरव का जिक्र करते हुए बताया कि यही वो धरती है जहां मां जानकी का जन्म, बुद्ध को ज्ञान, संविधान का पहला मसौदा, और देश का पहला राष्ट्रपति मिला। उन्होंने चेतावनी दी कि “बिहार की जनता कांग्रेस को बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से जवाब देगी।”

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टी बार-बार बिहार और उत्तर भारतीयों का अपमान करती रही है। उन्होंने कहा, “C से कांग्रेस है, C से करप्शन और चाटुकारिता भी है।”

उन्होंने कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों की याद दिलाई, जैसे डीएमके नेताओं द्वारा बिहारियों को टॉयलेट क्लीनर कहे जाने की बात या रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों के डीएनए पर सवाल उठाना। उन्होंने कहा कि ये अपमान सिर्फ बिहार का नहीं, पूरे उत्तर भारत का है।

कांग्रेस का जवाब

जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो कांग्रेस की तरफ से सफाई आई। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव नज़दीक हैं और इसी को देखते हुए बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है। हालांकि पार्टी ने केरल कांग्रेस के उस ट्वीट से दूरी नहीं बनाई, जिससे ये स्पष्ट है कि पार्टी के भीतर भी इस बयान को लेकर दो राय हो सकती है।

जेडीयू की चेतावनी: गेंद तेजस्वी के पाले में

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस बयान को महागठबंधन के सहयोगियों की आदत बताया और कहा कि बिहार को बार-बार अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने सीधा निशाना तेजस्वी यादव पर साधते हुए कहा, “अब गेंद आपके पाले में है। सिर्फ उम्मीदवार बनने के लिए चरण पादुका मत धोइए। जनता अपमान नहीं भूलेगी।”

और पढ़ें: AAP MLA Harmeet Singh: कस्टडी से फरार AAP विधायक ने पुलिस पर चलाई गोली, जानें कौन हैं हरमीत सिंह पठानमाजरा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here