Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे भोजपुरी कलाकारों के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। भाजपा नेता और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने एक इंटरव्यू में एनडीए की जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है। वहीं, उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर जमकर निशाना साधा।
एनडीए को बढ़त मिलने का दावा- Bihar Election 2025
मनोज तिवारी और निरहुआ का कहना है कि पहले चरण के मतदान के बाद जनता ने साफ संकेत दे दिया है कि वह नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर भरोसा करती है।
मनोज तिवारी ने कहा, “पहले चरण के बाद हमारी स्थिति बेहद मजबूत है। महिलाएं खुलकर एनडीए को आशीर्वाद दे रही हैं। बिहार अब अपराध और जंगलराज से बाहर निकल चुका है और विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है।”
निरहुआ ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि एनडीए का लक्ष्य किसी एक उम्मीदवार को हराना नहीं, बल्कि पूरे महागठबंधन को मात देना है। उनके मुताबिक, “लोग अब जाति और नफरत की राजनीति नहीं, बल्कि काम और विकास की राजनीति चाहते हैं।”
खेसारी पर बोले – भगवान राम पर टिप्पणी गलत
दोनों नेताओं ने आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। निरहुआ ने कहा, “मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत या जातिगत लड़ाई नहीं है, लेकिन भगवान राम पर बयान देना बेहद गलत है। वो सनातन परंपरा का अपमान कर रहे हैं। राजनीति हमसे करें, लेकिन भगवान के खिलाफ नहीं।”
निरहुआ ने आगे कहा कि खेसारी खुद कई बार कह चुके हैं कि वे गरीब परिवार से हैं और ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। “अब जब उनके पास सबकुछ है, तो बोलने से पहले थोड़ा सोच लेना चाहिए। शोहरत के साथ जिम्मेदारी भी आती है,” निरहुआ ने तंज कसते हुए कहा। उन्होंने पुराने दौर को याद करते हुए बताया कि “जंगलराज” के समय बिहार में ऐसा माहौल था कि “हम जब शो करने आते थे, तो कहा जाता था कि शाम छह बजे के बाद बाहर निकलना मना है।”
“खेसारी छोटा भाई है, थोड़ा भटक गया है” – मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने भी खेसारी के हालिया बयानों पर नाराजगी जताई, लेकिन साथ ही उन्हें सलाह भी दी। उन्होंने कहा, “अब बिहार बदल चुका है। आज महिलाएं सुरक्षित हैं, विकास हर गली तक पहुंच चुका है। जिनके शासन में अपराध चरम पर था, वही आज सवाल उठा रहे हैं।”
उन्होंने एक दिलचस्प वाकया भी बताया, “मैं कल एयरपोर्ट पर खेसारी से मिला। उसने मेरे पैर छुए, मैंने उसे गले लगाया। वो मेरा छोटा भाई है, लेकिन थोड़ा भटक गया है।” तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खेसारी जल्द अपनी गलती समझेंगे।
आस्था से जुड़ा मामला, राजनीति से नहीं
इंटरव्यू के आखिर में मनोज तिवारी और निरहुआ ने कहा कि खेसारी लाल यादव को भगवान राम पर दिए अपने बयान पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि आस्था से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अपने धर्म और परंपरा के प्रति गहराई से जुड़ी है, और ऐसे बयान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।
बातचीत के दौरान माहौल को हल्का करने के लिए दोनों नेताओं ने कुछ भोजपुरी गाने भी गाए और जनता से एनडीए के समर्थन में वोट देने की अपील की।
