Bihar Election Results 2025 Live Updates: आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम का दिन है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो गई है. 38 जिलों में 243 विधानसभा सीटों के लिए 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. नतीजों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इस बार कई जिलों की सीटों के लिए अतिरिक्त मतगणना स्थल बनाए गए हैं. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती पूरी की जाएगी. उसके बाद ईवीएम के नतीजों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए हर सीट पर 14 काउंटिंग टेबल बनाई गई हैं. हर एक राउंड में 14 बूथ के नतीजे जोड़े जाएंगे.
आपको बता दें कि बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान हुए. चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को पूरा हुआ था. इस बार बिहार में 67.13% मतदान हुआ जो कि पिछले विधानसभा चुनाव से 9.6% ज़्यादा है. यह कहा जाता है कि जब जब बिहार में वोटिंग परसेंटेज बढ़ा है, तब तब सरकारें बदली हैं. अब इस बार क्या होगा, आज शाम होते होते लगभग चीजें क्लीयर हो जाएंगी.
इस चुनाव में भाजपा और जदयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जबकि LJP(रामविलास) ने 29, उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल ने 142, कांग्रेस ने 60, सीपीआई (एमएल) ने 20, विकासशील इंसान पार्टी ने 10, सीपीआई ने 9, सीपीआई (एम) ने चार और आईआईपी ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. अगर बिहार में अतीत के ट्रेंड सही रहे तो मतदान में महिलाओं की ज़्यादा भागीदारी से नीतीश कुमार को फ़ायदा हो सकता है.
यहाँ जानिए Bihar Election Results 2025 से जुड़े पल-पल के अपडेट्स….
लाइव अपडेट्स
Bihar Chunav Result Live: भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे
Bihar Chunav Result Live: बिहार चुनाव में रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत, महागठबंधन से करीबी मुकाबला
Assembly Election Results 2025 Live: Tej Pratap Yadav Takes Lead in Mahua Seat
तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट पर फिर बढ़त बना ली है। दिलचस्प बात यह है कि तेज प्रताप अब अपने पिता की पार्टी राजद के उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार तेज प्रताप ने महुआ मेडिकल कॉलेज को अपनी उपलब्धि बताया था।

Assembly Election Results 2025 Live: Shyam Rajak Six-Time MLA
फुलवारी विधानसभा सीट का इतिहास श्याम रजक के नाम के बिना अधूरा है। रजक यहाँ से छह बार विधायक रह चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने एक बार जनता दल के टिकट पर, तीन बार राजद के टिकट पर और दो बार जदयू के टिकट पर जीत हासिल की। बिहार की राजनीति में कई बदलावों के बावजूद, इस सीट पर उनकी पकड़ हमेशा मजबूत रही है। अब वह राजद में वापस आ गए हैं। 2020 के आंकड़ों के अनुसार, फुलवारी में 23.45 प्रतिशत मतदाता अनुसूचित जाति के हैं, जिनमें पासवान और रविदास समुदाय प्रमुख हैं।

Bihar Election Result 2025 Live: बीजेपी इन सीटों पर चल रही आगे
- सहरसा
- लखीसराय
- दरभंगा
- बेतिया
- तारापुर
- बगहा
- बथनाहा
- बांका
- जमुई
- दानापुर
- बेनीपट्टी
- अगियांव
Assembly Election Results 2025 Live: Tej Pratap Yadav Trailing in Mahua Seat
महुआ विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। यह लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का राजनीतिक गढ़ है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव इस सीट पर पीछे चल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि तेज प्रताप अब अपने पिता की पार्टी राजद के उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

Bihar Assembly Results Live: Owaisi’s Party Leads in 2 Seats in Seemanchal
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी सीमांचल में बढ़त बना रही है। AIMIM के दो उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। ओवैसी सीमांचल क्षेत्र में राजद के लिए मुश्किलें खड़ी करते दिख रहे हैं। ओवैसी की उम्मीदवारी मुस्लिम वोटों को बांटने का एक पक्का तरीका लग रही है।
Danapur Vidhan Sabha Election Result 2025 Live: दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव आगे

Bihar Election Results 2025 Live ECI: जनसुराज दो सीटों पर आगे: करगहर और चनपटिया।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और जनसुराज दो सीटों पर शुरुआती बढ़त बनाए हुए है। मनीष कश्यप चनपटिया से और भोजपुरी गायक रितेश पांडे करगहर से आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि जनसुराज के दोनों उम्मीदवारों के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। इसलिए, उन्हें अपनी लोकप्रियता का फायदा मिलता दिख रहा है।

Bihar Chunav Result Live: राजद, कांग्रेस को इन सीटों पर शुरुआती बढ़त
- छपरा- खेसारी लाल यादव
- राघोपुर-तेजस्वी यादव
- रघुनाथ पुर- ओसामा साहेब
- हरनौत- अरुण कुमार (कांग्रेस)
- किशनगंज- कमरउल होडा

Bihar Vidhan Sabha Result Live: इस सीटों पर आगे चल रही बीजेपी
- अलीनगर- मैथिली ठाकुर
- लखीसराय- विजय सिन्या
- तारापुर- सम्राट चौधरी
- बांकीपुर- नितीन नवीन
Chhapra Vidhan Sabha Election Result 2025 Live: छपरा से खेसारी लाल यादव को बढ़त, बीजेपी पीछे
टिकट बंटवारे के बाद विरोध का सामना करना पड़ा था।

Bihar Election Results 2025 Live Eci: पोस्टल बैलेट में बीजेपी को 15 और महागठबंधन 15 सीट पर आगे

Bihar Chunav Result Mokama Seat Live: मोकामा में इस बार टूट पाएगा अनंत सिंह का तिलिस्म?

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार चुनाव के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू
