उत्तराखंड: चुनावी मैदान में उतरेगीं दिवंगत CDS General Bipin Rawat की बेटियां? इस पार्टी ने दिया ऑफर…

उत्तराखंड: चुनावी मैदान में उतरेगीं दिवंगत CDS General Bipin Rawat की बेटियां? इस पार्टी ने दिया ऑफर…

उत्तराखंड में इस वक्त चुनाव को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। बीजेपी हो या फिर कांग्रेस या AAP सभी पार्टियां चुनावों में पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। ऐसे में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। वहीं, इस बीच उत्तराखंड चुनाव से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि दिवगंत CDS जनरल बिपिन रावत की बेटियां भी अब पॉलिटिक्स में एंट्री करने जा रही हैं। 

खबर ऐसी आ रही है कि दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियों को चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने प्रस्ताव भेजा है। गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर  में तमिलनाडु के कुन्नूर में एक बड़ा हादसा हो गया था। हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 जवान शहीद हो गए थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी जनरल रावत की दो बेटियों में से किसी एक को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की किसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है। इसके लिए पार्टी को उनकी हामी का इंतेजार है। उनकी बेटियां अगर हामी भरती हैं, तो बीजेपी उन्हें देहरादून की डोईवाला या कोटद्वार सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती है। बीजेपी ने दोनों ही सीटों पर से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया।

बता दें कि इससे पहले दिवंगत CDS बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने  बीजेपी ज्‍वॉइन की थी। हालांकि वो चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अब काफी कम समय बचा है। यहां 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 10 मार्च को उत्तराखंड के नतीजे आएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here