BJP Sting Operation: भाजपा का AAP सरकार पर बड़ा हमला, शिक्षा घोटाले का स्टिंग ऑपरेशन उजागर

BJP Sting Operation AAP government
Source: Google

BJP Sting Operation: दिल्ली में चुनावी सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में गहरी संलिप्त है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह केजरीवाल सरकार ने यमुना को गंदा किया है, उसी तरह शिक्षा व्यवस्था में भी रिश्वतखोरी और संगठित भ्रष्टाचार किया गया है।

और पढ़ें: Congress MP Manish Tiwari on budget: अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं’, बजट प्रक्रिया पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कड़ा हमला

गौरव भाटिया ने एक स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए बताया कि इसमें आप के मौजूदा विधायक सहीराम पहलवान और उनके सचिव कथित रूप से शामिल पाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस स्टिंग वीडियो में विधायक के सचिव गौरव भाटी रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं। साथ ही, सहीराम पहलवान खुद कह रहे हैं कि संबंधित व्यक्ति उनके सचिव से बात करे। भाजपा प्रवक्ता का आरोप है कि यह भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल की नाक के नीचे हो रहा है और यह भी संभव है कि यह उन्हीं के इशारे पर किया जा रहा हो।

BJP Sting Operation AAP government
Source- Nedrick News

रोबोटिक्स शिक्षा घोटाले के आरोप- BJP Sting Operation

गौरव भाटिया ने आगे कहा कि इस स्टिंग में दिल्ली के बच्चों को रोबोटिक्स पढ़ाने के लिए एक विशेष पाठ्यक्रम लाने की बात हो रही है। इस योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग दरों पर रिश्वत लेने के वीडियो सामने आए हैं। कहीं प्रति छात्र 2200 रुपये तो कहीं 1500 रुपये की मांग की गई। चूंकि दिल्ली में कुल 20 लाख से अधिक छात्र हैं, ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह करोड़ों रुपये का घोटाला हो सकता है।

भाटिया ने इस स्टिंग ऑपरेशन की प्रमाणिकता को लेकर कहा कि इसे एक पत्रकार ने अपनी जान जोखिम में डालकर नौ महीने तक किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में नोटों की गड्डियां साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस भ्रष्टाचार के तार आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी तक जुड़े हुए हैं।

आप नेताओं पर गंभीर आरोप

गौरव भाटिया ने कहा, “यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं, बल्कि स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें आतिशी का भी नाम है। वीडियो में सहीराम पहलवान आप की मंत्री आतिशी के सचिवालय में जाते दिखते हैं और कहते हैं कि आतिशी जी से बात कराइए, बहुत जरूरी विषय है। सवाल यह उठता है कि क्या यह रिश्वत आतिशी और केजरीवाल तक पहुंचती है?”

BJP Sting Operation AAP government
Source: Google

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन में शिक्षा घोटाले में शामिल नामों में सहीराम पहलवान, आतिशी और मनीष सिसोदिया भी हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो में सहीराम पहलवान पैसे देने वाले व्यक्ति से कहते दिख रहे हैं कि ‘काम हो जाएगा’ और अपने सचिव गौरव भाटी से बात करने को कहते हैं। इसके बाद गौरव भाटी एक पैकेट लेते हैं और फिर एक और बैठक करते हैं, जहां शिक्षा मंत्रालय में मुलाकात कराने की बात होती है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि संबंधित व्यक्ति नकद राशि भी लेता है।

भाजपा की मांग

भाजपा ने इस स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गौरव भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

और पढ़ें: Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 8वें बजट पर टिकी उम्मीदें, बजट से पहले इन आंकड़ों पर डालें नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here