Chandra Shekhar Aazad Controversy: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत आरोप हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली और फिलहाल स्विट्ज़रलैंड में रिसर्च कर रहीं डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर गंभीर निजी आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर खुदकुशी करने की धमकी दी है।
और पढ़ें: Azam Khan News: आजम खान की रिहाई से UP की सियासत में हलचल, सपा से दूरी या बसपा की ओर कदम?
बुधवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए उनके कई पोस्ट्स ने देशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों को हिला दिया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “आप सबको मेरा अंतिम अलविदा, आज ही तेरे नाम का ज़हर खाऊंगी।” इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए लिखा कि उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।
भावुक पोस्ट्स में छलका दर्द– Chandra Shekhar Aazad Controversy
डॉ. रोहिणी ने एक के बाद एक कई भावुक और आक्रोशित पोस्ट्स किए। उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया और अब वही सोशल मीडिया पर खुशियां मना रहे हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले? मेरा जीवन बर्बाद कर के अब आनंद ले रहा है। आज ही तेरे नाम का ज़हर खाऊंगी, तूने मुझे खत्म कर दिया।”
यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले हरामज़ादे मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियाँ मना रहा है आज ही तेरे नाम पर ज़हर खाऊँगी तूने मुझे ख़त्म कर दिया !!@PMOIndia @narendramodi मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना किसी ने नहीं सुनी मेरी सब अपराधी का साथ देते रहे !!
तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा !! pic.twitter.com/hOZVXboDZ1— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) September 24, 2025
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपनी तीन साल की रिलेशनशिप की पीड़ा बयां करते हुए कहा, “रात 3 बजे तक रो-रोकर मुझे इस रिश्ते में बांधे रखता था। जब मैं कहती कि ये रिश्ता सही नहीं है, तो जान देने की धमकी देता था। अगर उस दिन मर गया होता, तो अच्छा होता।”
कायर नीच मुझे रात में 3 3 बजे रो रो कर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बाँधे रखता था मैं समझा समझा के थक जाती थी की मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था !!
इस नालायक को बोलती थी बहुत बदनामी होगी इस रिश्ते से तो पागल दीवाना था तब मेरा !!
बोलता था छोड़ दोगी तो मर जाऊँगा उस दिन मर जाता तो… pic.twitter.com/UtCsrelejB— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) September 24, 2025
पहले भी लगाए थे गंभीर आरोप
रोहिणी पहले भी चंद्रशेखर पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने दावा किया कि चंद्रशेखर ने उनसे शादी का वादा किया, भावनात्मक और मानसिक शोषण किया और जब वो इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थीं, तो निजी तस्वीरों और वीडियो को लीक करने की धमकी दी गई।
इतना ही नहीं, रोहिणी ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने उन्हें यह कहकर धोखा दिया कि वह अविवाहित हैं, जबकि बाद में सच्चाई कुछ और निकली। उनके मुताबिक, राजनीतिक रैलियों और अभियानों में भी उनका इस्तेमाल किया गया।
कौन हैं डॉ. रोहिणी घावरी?
डॉ. रोहिणी घावरी वाल्मीकि समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और इस वक्त स्विट्ज़रलैंड में पीएचडी कर रही हैं। साल 2019 में उन्हें मध्यप्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और जय श्री राम के उद्घोष को लेकर काफी चर्चाओं में रही थीं।
वो “जनपावर फाउंडेशन” नाम की संस्था चला रही हैं, जो दलित समाज के हक के लिए काम करती है। साल 2020 में उनकी मुलाकात चंद्रशेखर आज़ाद से हुई और फिर दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं।
महिला आयोग और पुलिस को दी शिकायत
बता दें, रोहिणी ने अपनी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग को दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 2021 से उनका और चंद्रशेखर का रिश्ता था। लेकिन 2024 में चंद्रशेखर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनका रवैया पूरी तरह बदल गया।
उनका कहना है कि चंद्रशेखर ने उन्हें “कॉन्ट्रैक्ट मैरिज” का झांसा दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। डॉ. रोहिणी ने यह भी कहा कि इस रिश्ते की वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थीं और दो बार आत्महत्या करने की कोशिश भी कर चुकी हैं।
उन्होंने दिल्ली पुलिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिला आयोग को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।
विवाद को मिला राजनीतिक रंग
अब इस पूरे मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। डॉ. रोहिणी ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा चंद्रशेखर को बचाने की कोशिश कर रही है। इससे मामला और भी अधिक संवेदनशील हो गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग दो धड़ों में बंट गए हैं कुछ लोग डॉ. रोहिणी के समर्थन में खड़े हैं तो कुछ इसे निजी मामला बताकर चुप्पी साधे हुए हैं।
चंद्रशेखर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक चंद्रशेखर आज़ाद की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है।
और पढ़ें: MP News: ‘तेरी भाभी और भतीजी में ज्यादा गर्मी है’, वीडियो वायरल, एसडीएम पद से हटाए गए