CM Rekha Gupta Attacked: बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली की राजनीति उस वक्त हिल गई जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके ही सरकारी आवास पर साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान हमला कर दिया गया। यह हमला उस वक्त हुआ जब सीएम लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। अचानक एक शख्स उनके पास पहुंचा और कुछ कागज दिखाते हुए उन पर हाथ उठा दिया। मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और आरोपी को मौके पर ही काबू में ले लिया गया। फिलहाल उसे सिविल लाइंस थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
कौन है आरोपी? (CM Rekha Gupta Attacked)
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के तौर पर दी है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला बताया जा रहा है और उसकी उम्र 41 साल है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में उसकी उम्र 35 साल भी बताई गई है, जिसे पुलिस वेरिफाई कर रही है। इस जानकारी की पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क किया है।
फिलहाल आरोपी के हमले की मंशा को लेकर जांच जारी है। शुरुआती पूछताछ में वह कुछ असंबद्ध बातें कर रहा है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई गहरी वजह या साजिश हो सकती है।
क्या हुआ हमले के वक्त?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स पहले कुछ कागज लेकर सीएम के पास पहुंचा, और बातचीत के बहाने अचानक उनका हाथ पकड़कर खींचने लगा। इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में मुख्यमंत्री का सिर मेज से टकरा गया, जिससे उन्हें हल्की चोट आई है।
हालांकि इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि आरोपी ने सीएम को थप्पड़ मारा, लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इसे नकारा है। वीरेंद्र सचदेवा ने साफ किया कि “थप्पड़ जैसी कोई बात नहीं थी, ये बात गलत फैलाई जा रही है।”
रेखा गुप्ता की हालत कैसी है?
घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें स्ट्रेस या सदमे में होना बताया है, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है। खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे इस घटना के बावजूद अपने काम से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के लिए जो जिम्मेदारी है, वह मेरी प्राथमिकता है।”
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
घटना के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी—तीनों दलों के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लोकतंत्र में असहमति हो सकती है लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उम्मीद है दिल्ली पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।
मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 20, 2025
आप नेता आतिशी ने कहा, “दिल्ली सीएम पर हुआ हमला निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”
Shocked by today’s attack on Delhi CM @gupta_rekha Ji during public hearing. Praying for her safety & speedy recovery. Bajrang Bali bless you.
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) August 20, 2025
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, “ऐसी घटनाएं जनसुनवाई की प्रक्रिया को पटरी से उतारने के मकसद से की जाती हैं। ये बहुत गंभीर मामला है।”
तेजिंदर बग्गा ने सीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, “मैं उनकी सुरक्षा और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. बजरंग बली आप पर कृपा बनाए रखें।”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “यह महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।”
दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय अलर्ट
घटना की सूचना दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को भी दे दी है। साथ ही, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस की स्पेशल सेल भी इस मामले की पड़ताल में लगी है। हमलावर की मंशा, पृष्ठभूमि और किसी संभावित साजिश की जांच की जा रही है।
अब आगे क्या?
इस घटना ने एक बार फिर VVIP सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर एक अजनबी शख्स मुख्यमंत्री तक कैसे पहुंच गया? क्या सुरक्षा में चूक हुई? या फिर यह हमला पहले से प्लान किया गया था? इन तमाम सवालों के जवाब अब पुलिस जांच पर निर्भर हैं।
और पढ़ें: Assam News: सरकार की सौगात या जनता से धोखा? असम में 3,000 बीघा ज़मीन अदानी को देने पर बवाल