रोने लगीं राधिका खेड़ा; बोलीं- वह मुझ पर चिल्लाता है; इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई, छोड़ रही हूं पार्टी

Congress spokesperson Radhika Khera cried and said that I have never been insulted so much, I am leaving the party
Source: Google

’40 की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरा इतना अपमान कभी नहीं हुआ। जब भी मैं उससे बात करती हूं तो वह मुझ पर चिल्लाता है…..’ यह बात पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में रोते हुए कही। राधिका खेड़ा रोते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की बात कर रही हैं। जिसके बाद लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से घमासान मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ बातों को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। इतना ही नहीं मामला तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर राधिका खेड़ा रोते हुए राजीव भवन से बाहर आईं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया।

और पढ़ें: 71 साल के पूर्व मंत्री का अनोखा प्रचार, घोड़े पर सवार होकर मांग रहे वोट! 

वायरल वीडियो में क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 29 सेकेंड का है। इसमें राधिका खेड़ा एक कांग्रेस नेता के दफ्तर में बैठी नजर आ रही हैं। वीडियो में राधिका खेड़ा यह भी कहती नजर आ रही हैं कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हूं। इसके बाद वह रायपुर से दिल्ली लौट आईं। अब चर्चा है कि राधिका कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, इस बारे में कांग्रेस या राधिका की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना मंगलवार की है।

इस मामले में राधिका खेड़ा एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा!!’ बुधवार सुबह राधिका खेड़ा ने एक और पोस्ट किया और लिखा ‘नारी तू अबला नहीं, स्वयं शक्ति पहचान। अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान। क्यों नारी लाचार है, लुटती क्यों है लाज। क्या पुरुषत्व विहीन ही, हुई धरा ये आज।।’

भूपेश बघेल पर निशाना

वहीं, राधिका खेड़ा ने 2 मई की सुबह-सुबह एक्स पर ट्वीट किया है। राधिका खेड़ा का यह ट्वीट भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में राधिका ने भूपेश बघेल पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि, भूपेश बघेल का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है।

भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद के बीच कथित विवाद पर सीएम साय ने कहा, महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की कार्यशैली है। कांग्रेसियों में ही आपस में लड़ाई है। वे अपने घर का भरण-पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उनकी राष्ट्रीय स्तर की महिला प्रवक्ता ही सुरक्षित नहीं हैं। क्या उस कांग्रेस राज में महिलाएं सुरक्षित रहेंगी?

और पढ़ें: ‘नहीं आए तो राजनीतिक करियर बर्बाद कर दूंगी…’ नगर पालिका चेयरमैन को महिला ने मकान में बुलाया, हनीट्रैप में फंसाकर मांगे एक करोड़ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here