हनुमान मंदिर में पूजा, 1 बजे PC और शाम को मेगा रोड शो, तिहाड़ से बाहर आते ही ‘माहौल’ बनाने निकल पड़े केजरीवाल

Delhi CM Arvind Kejriwal comes out of Tihar amid Lok Sabha elections
source: google

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल 50 दिन बाद जमानत पर बाहर आ गए हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम राहत देते हुए जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आये। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, कई मंत्री और सैकड़ों कार्यकर्ता उन्हें लेने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। साथ ही, आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारे लगाए। केजरीवाल आज सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

और पढ़ें: हर चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर के बयानों से होता है कांग्रेस को भयंकर नुकसान! अब पाकिस्तान पर कही ये बात  

जेल से छूटते ही केजरीवाल का बयान

भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन (देश के) 140 करोड़ लोगों को साथ आना होगा। हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है।”  केजरीवाल ने कहा, “मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा…सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं।” साथ ही केजरीवाल ने लोगों से भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने की अपील की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करेंगे रोड शो

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल जी सीपी वाले हनुमान मंदिर में बजरंगबली हनुमान जी के दर्शन करने जाएंगे और दोपहर 1 बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके अलावा सीएम पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोडशो करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

अंतरिम जमानत पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अंतरिम जमानत पर बाहर जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद पर नहीं रहेंगे। इसके साथ ही वह सचिवालय भी नहीं जाएंगे। वह उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना किसी फाइल पर हस्ताक्षर भी नहीं करेंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।

और पढ़ें: क्या आपने सुने लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी द्वारा दिए गए ये 5 अजीबो-गरीब बयान? 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here